विदिशा/भोपाल 2 मई ( . मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में गुरुवार की देर रात को बारातियों से भरा वाहन पलट गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, वहीं 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया है और सहायता राशि का भी ऐलान किया है.
बताया गया है कि इंदौर के एक गांव से विदिशा के सिरोंज में बारात आई थी. यह बारात गुरुवार की देर रात को लौट रही थी, इसी दौरान मदागन घाटी पर बारातियों का वाहन पलट गया. इस वाहन में 16 लोग सवार थे, जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई है, वहीं 12 अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों में से पांच की हालत गंभीर है और उनका उपचार जारी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक वाहन में बाराती सवार थे जबकि दूसरे वाहन में दूल्हा, दुल्हन और अन्य लोग थे. हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस दल मौके पर पहुंचा. मृतकों के शवों को जहां पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वहीं घायलों का उपचार जारी है.
इस हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया है और कहा है कि विदिशा जिले के लटेरी तहसील क्षेत्र में बस दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की आकस्मिक मृत्यु का समाचार अत्यंत ही दुखद है. दुख की इस घड़ी में सभी शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी शोक संवेदनाएं हैं. जिला प्रशासन की मदद से दुर्घटना में हुए घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु समुचित व्यवस्था की गई है.
मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 2-2 लाख रुपए एवं गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने आगे कहा कि बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
–
एसएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
खेत में काम कर रहे किसान को जबड़े में दबाकर ले गया बाघ
SM Trends: 3 मई के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Big step of Uttar Pradesh government: वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए लाभार्थियों का सत्यापन शुरू
Health Tips- रोजाना 10 मिनट डांस करना, आपको दे सकता हैं इन बीमारियों से राहत
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सटीक कार्रवाई के लिए वी स्वॉर्ड मिसाइल खरीदी, जानिए इसकी खासियत..