Patna, 7 नवंबर . आजमगढ़ से पूर्व सांसद और भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव (निरहुआ) ने एक बार फिर छपरा सीट से राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने खेसारी के राम मंदिर विरोधी बयान और घर तोड़ने के गलत आरोपों का जवाब दिया है.
बिहार विधानसभा चुनावों को देखते हुए निरहुआ बिहार में ही हैं, जहां वे अलग-अलग जिलों में जाकर पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. अब उन्होंने मीडिया के सामने Government बनाने का दावा किया है और बिहार में हुए विकास पर बात की है.
उन्होंने कहा, ” ये सभी जानते हैं कि पहले बिहार कैसा था. बिहार ने एनडीए की Government में विकास करना शुरू किया है और जनता इस बात को बहुत अच्छे से जानती है, इसलिए बिहार में जनता दोबारा एनडीए की Government बना रही है. बाकी सब जनता के हाथ में है, जो जनता करेगी वो हमें स्वीकार होगा.”
दलित मतदाताओं को मतदान से रोकने के विवाद पर दिनेश लाल यादव ने कहा कि “राजद जान चुकी है कि वह हारने वाली है और इसी वजह से वे गुंडागर्दी पर उतर आई है. वे कुछ भी कर लें, फिर भी पहले चरण के चुनाव में रिकॉर्ड मतदान हुआ है. बिहार की जनता जानती है कि उनके लिए एनडीए Government सही है. जनता खुद राजद को चुनावों में जवाब देने वाली है. अगर वे पार्टी हैं, तो उन्हें जनता की रक्षा करनी चाहिए, न कि उनकी पिटाई.”
खेसारी लाल यादव के राम मंदिर विरोध और दूध से नहाने को लेकर दिए बयान पर निरहुआ ने कहा कि खेसारी को समझना चाहिए कि किसी की पूजा-पद्धति या आस्था का मजाक नहीं बनाना चाहिए. आप चुनाव लड़ रहे हैं तो सामने वाली पार्टी का विरोध कीजिए, लेकिन किसी की भावना और आस्था का विरोध करना सही नहीं है.
एनडीए Government द्वारा घर तोड़ने के आरोपों का जवाब देते हुए निरहुआ ने कहा कि खेसारी लाल यादव ने इस मामले को भी चुनावी मुद्दा बना दिया है, उनके घर के आगे शेड था, जो अतिक्रमण का हिस्सा था. अब जो जगह Government की है और आप वहां शेड लगाकर अपना बना लेंगे तो नगरपालिका कार्रवाई तो करेगी ही. उनके घर के आगे का शेड हटाया गया है, न कि घर तोड़ा गया है.
–
पीएस/वीसी
You may also like

Bigg Boss 19: प्रणित मोरे की वापसी से तान्या और फरहाना की चिंता बढ़ी

फर्जी डिग्री घोटाला: ईडी ने मोनाड विश्वविद्यालय के 15 ठिकानों पर की छापेमारी, 43 लाख रुपए की नकदी बरामद

छठ और मतदान के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़, रेलवे ने बनाया दो होल्डिंग एरिया

आवारा कुत्तों के संबंध में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मेनका गांधी क्या कहा?

अयोध्या मेडिकल कॉलेज का अनोखा फरमान, गलती करने पर अपनी कॉपी में लिखो 'राम राम' –




