New Delhi, 16 अगस्त . कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर कर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. इस पर भारत निर्वाचन आयोग ने फैक्ट चेक कर इस वीडियो को फर्जी बताया.
चुनाव आयोग ने फैक्ट चेक कर कहा कि यह वीडियो एआई द्वारा बनाया गया है और असली नहीं है. यह बिहार के लोगों को गुमराह करने का एक स्पष्ट प्रयास है. यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है.
ईसीआई ने कहा कि बिहार के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदाता सूची कानून के अनुसार और पूरी पारदर्शिता के साथ तैयार की जा रही है. वोटर लिस्ट बनाने में 90,000 से अधिक बीएलओ, उस विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं और कांग्रेस सहित बिहार के सभी 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1.6 लाख से अधिक बीएलए की पूर्ण भागीदारी है.
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि 17 अगस्त से हमारे साथ आना है, वोट चोरों को गद्दी से हटाना है. बिहार में वोटर अधिकार यात्रा. साथ ही कांग्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में कहा गया है कि हम जिंदा हैं, तब भी उन्होंने हमें मार दिया, हमारा वोट चोरी कर लिया, हमारा अधिकार चोरी कर लिया.
वीडियो में आगे कहा गया है कि हमारा वोट चोरी हो गया, उन्होंने हमारा अधिकार चोरी कर लिया. मेरा एक कमरे का घर है, उन्होंने मेरे घर पर 80 फर्जी वोटर रजिस्टर कर दिए, उन्होंने हमारा अधिकार चोरी कर लिया.
वीडियो में यह भी कहा गया है कि वोट चोरों को सबक सिखाना है, हमारे साथ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में आएं, वोट चोरों को गद्दी से हटाएं, और वोट चोर गद्दी छोड़ें.
–
डीकेपी/
You may also like
एक बार इस पेड़ की जड़ को टांग दो घरˈ के मैन डोर पर खुद खींची चली आएंगी मां लक्ष्मी आपके द्वार जानें बांधने का सही तरीका
लड़का होगा या लड़की जानने के लिए 3500 साल पहलेˈ अपनाया जाता था ये तरीका..जानिए
महिलाओं की हर छुपी तकलीफ का इलाज इन 5 देसीˈ दानों में है छिपा लेकिन सही तरीका जानना ज़रूरी है
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने VIP संस्कृति पर उठाए सवाल
गाय के कत्ल से बनाई जाती है सैंकड़ों चीजें क्याˈ आप भी रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं ये प्रोडक्ट्स