गोरखपुर, 16 सितंबर . गोरखपुर में नीट की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय छात्र की हत्या के बाद इलाके में तनाव है. लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. प्रदर्शनकारी प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं. इस बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हत्या करने वाला चाहे कोई भी हो, उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए.
राकेश टिकैत ने से बातचीत में कहा, “जिसने हत्या की है, Police उसे पकड़कर जेल भेजे. प्रशासन को अपना काम करना चाहिए. आरोपी चाहे कोई भी हो, किसी को भी छूट नहीं है. कानून से कोई नहीं बच सकता. अगर कोई हत्या करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी.”
टिकैत ने गोरखपुर की इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि यह Chief Minister का जिला है. उन्होंने कहा, “अगर प्रोटेस्ट न भी हो तो भी प्रशासन को अपना काम करना चाहिए. किसी की हत्या हुई है, Police को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.”
राकेश टिकैत ने दो टूक कहा, “हत्यारोपी चाहे किसी भी पृष्ठभूमि से हों, Police को बिना भेदभाव के कार्रवाई करनी चाहिए. हत्या का मुकदमा दर्ज हो और आरोपी को जेल भेजा जाए.”
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि Police हर वक्त हर जगह मौजूद नहीं रह सकती. Police की अपनी सीमाएं हैं, लेकिन अगर किसी की मौत हुई है तो Police का फर्ज है कि केस दर्ज कर कार्रवाई करे.
आरोप है कि Monday को पशु तस्करों ने गोली मारकर दीपक गुप्ता नाम के छात्र की हत्या कर दी. हमलावरों ने उसके मुंह में गोली मारी और अपनी गाड़ी से उसका सिर कुचल दिया. इसके बाद आरोपियों ने शव को उसके घर से चार किलोमीटर दूर फेंक दिया था.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
रेमो डिसूजा और पत्नी लिजेल ने किए तिरुपति बालाजी के दर्शन, इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA और INDIA की सीट रणनीति तय, तारीखों के ऐलान से पहले सामने आया फाइनल प्लान
ind vs pak: पाकिस्तान को फिर मिली भारत के हाथों क्रिकेट में हार, इस बार महिला टीम ने रौंदा
क्या है वॅक्सी मंकी ट्री फ्रॉग की अनोखी जीवनशैली और संरक्षण की आवश्यकता?
बेटी ने देख लिया मां का अश्लील` VIDEO, क्राइम पेट्रोल देख सीखी बचने के तरीके, फिर दृश्यम देख पति का…