दमोह, 5 मई . मध्य प्रदेश के दमोह में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दो लोगों को रौंद दिया. ट्रक सड़क किनारे स्थित घर में घुस गया था. इस हादसे में पिता-पुत्र मारे गए. मामला नोहटा थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव के पास का है. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे से जा रहा था. तभी वह अचानक अनियंत्रित होकर रास्ते में स्थित एक घर में जा घुसा.
तेज रफ्तार ट्रक ने घर में मौजूद दो लोगों को रौंदा दिया. इस हादसे में 45 वर्षीय पिता और 20 वर्षीय पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही नोहटा पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही स्थानीय लोगों ने भी हादसे को लेकर दमोह-जबलपुर हाईवे पर जाम लगा दिया.
पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. साथ ही दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
1 मई को गुना जिले में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से पलट गई थी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई थी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
इसके अलावा, राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बीते कुछ दिनों में कई बड़े हादसे हुए हैं. मंदसौर में एक कार कुएं में गिर गई थी, जिसमें 12 लोगों की मौत हुई थी. यह कार ऐसे कुएं में गिरी थी जो पूरी तरह खुला हुआ था, उसके चारों तरफ कोई दीवार नही थी. जिसके चलते कार सीधे कुएं में गिरी थी. इसके अलावा नीमच, सागर आदि स्थानों पर भी हादसे हो चुके है.
वहीं, रायसेन में बीते 21 अप्रैल को एक सवारी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा था. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि वहीं तीन लोग घायल हुए थे.
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Important Tips- क्या आपके कपड़ों पर लग गया हैं ऑयल, तो ऐसे करें साफ
Health Tips- दूध में भीगे हुए अंजीर खाने के फायदें जानकर हैरान हो जाएंगे आप, ऐसे करें सेवन
बेटे के हाथ-पैर बांध पुलिस के पास पहुंचा पिता, कहा- साहब हम सब इससे परेशान हैं.. प्लीज मदद कीजिए 〥
Health Tips- गर्मी में ठंड़ा रहने के लिए इन सब्जियों का करें सेवन, जानिए इनके बारें में
Kesari 2: बॉक्स ऑफिस पर तीसरे सोमवार की सुबह के रुझान