New Delhi, 4 अगस्त . आज की तेज रफ्तार जिंदगी में हर कोई किसी न किसी बात को लेकर उदास, निराश, थका या आत्मग्लानि महसूस करने लगता है. विशेषज्ञों के अनुसार, अगर यह लगातार दो हफ्तों से अधिक समय तक चले तो किसी गंभीर मानसिक स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकता है. यह स्थिति डिप्रेशन, एंग्जायटी या इमोशनल बर्नआउट की ओर इशारा कर सकती है, जिसका समय रहते इलाज जरूरी है. ऐसे में जहां एक ओर मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह जरूरी है, वहीं दूसरी ओर योग और प्राणायाम से भी मानसिक स्थिरता पाई जा सकती है.
आयुष मंत्रालय के मुताबिक योग, खास तौर से प्राणायाम, शरीर और मन दोनों के लिए एक संपूर्ण चिकित्सा पद्धति की तरह काम करता है. यह मस्तिष्क में सेरोटोनिन और डोपामिन जैसे हार्मोन के स्तर को भी संतुलित करता है, जिससे तनाव और उदासी में राहत मिलती है.
भस्त्रिका प्राणायाम: यह प्राणायाम मानसिक ऊर्जा को बढ़ाने में बेहद प्रभावी है. इस आसन को करते समय तेज और गहरी सांसें लेनी होती हैं, जिससे ऑक्सीजन का प्रवाह बढ़ता है और तनाव और चिंता कम होते हैं. रोजाना सुबह 3 से 5 मिनट इसका अभ्यास करने से मानसिक स्पष्टता मिलती है.
अनुलोम-विलोम प्राणायाम: यह सांस की एक शांत प्रक्रिया है जो मानसिक संतुलन और भावनात्मक स्थिरता लाने में मदद करती है. यह न केवल चिंता को घटाता है, बल्कि रक्तचाप को नियंत्रित करता है और नींद की गुणवत्ता सुधारता है.
बालासन: इस आसन को चाइल्ड पोज भी कहा जाता है, जो शरीर को डीप रिलैक्सेशन देता है और आत्मिक शांति प्रदान करता है. यह आसन तनाव, डर और असुरक्षा की भावना को कम करता है.
शवासन: इस आसन के अभ्यास से तनाव और बेचैनी से राहत मिलती है और मानसिक थकान दूर होती है. यह आसन आपको आंतरिक शांति देता है. इस आसन से सिरदर्द, थकान और अनिद्रा की शिकायत को दूर किया जा सकता है. शवासन रक्तचाप कम करने में मदद करता है.
–
पीके/एएस
The post मानसिक थकान और उदासी को न करें नजरअंदाज, प्राणायाम में है समाधान appeared first on indias news.
You may also like
मेगास्टार चिरंजीवी ने बताया कि वह आलोचनाओं का जवाब क्यों नहीं देते
टेस्ट सीरीज: न्यूजीलैंड के खिलाफ 'करो या मरो' के मुकाबले में उतरेगा जिम्बाब्वे
ट्रंप ने भारत पर लगाया कुल 50 प्रतिशत टैरिफ़, मोदी सरकार ने फ़ैसले को 'अकारण और तर्कहीन' बताया
पाकिस्तान और आयरलैंड की भिड़ंत से पहले ICC ने इस क्रिकेटर को दी गेंदबाजी की अनुमति
Sam Curran ने फेंका स्पिनर से धीरे गेंद, Super Slow Ball डालकर टर्नर और ग्लीसन को बनाया शिकार, देखें VIDEO