पटना, 5 जुलाई . बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं और बिहार में अपराधी बेकाबू हो चुके हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि आए दिन बिहार में व्यापारियों की सरेआम हत्या की जा रही है. अपराधियों की वजह से बिहार के लोगों में दहशत का माहौल है और वे पलायन करने पर मजबूर हैं.
राजद नेता शनिवार को उद्योगपति गोपाल खेमका के घर पहुंचे. उनके परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की. इसके बाद समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए इसे नीतीश सरकार में ‘महा जंगल राज’ करार दिया.
उन्होंने कहा, “बिहार में महा जंगल राज का युग आ गया है. उद्योगपति खेमका की हत्या से हम बहुत दुखी हैं. कुछ साल पहले इसी एनडीए शासन में उनके बेटे की भी हत्या कर दी गई थी, तब हमने कैंडल मार्च निकाला था. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिहार में अपराधी बेकाबू हो गए हैं, जबकि हमारे मुख्यमंत्री अचेत हैं. भाजपा ने बिहार में जंगलराज स्थापित कर दिया है. सब लोग बिहार छोड़ कर जा रहे हैं.”
तेजस्वी ने नीतीश सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिस जगह पर उद्योगपति की हत्या की गई, वहां से थाना चंद कदम की दूरी पर था. हर महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है, लेकिन इसे जंगलराज नहीं कह सकते हैं.
तेजस्वी ने सिवान में छह लोगों की हत्या के मामले में प्रदेश की सरकार को घेरते हुए कहा कि सिवान में छह लोगों को गोली मार दी जाती है जिसमें तीन की मौके पर मौत हो जाती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं और उनके नेतृत्व में पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.
तेजस्वी ने दावा किया है कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को 20 साल बर्दाश्त किया, अब लोग उन्हें बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं. उन्होंने दावा किया कि साल 2025 का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री का आखिरी चुनाव है.
–
डीकेएम/एकेजे
You may also like
जायद खान का 45वां जन्मदिन: बेटे ने दिया सरप्राइज, साझा किया खास किस्सा
प्रधानमंत्री मोदी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता, रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने पर जोर
कुबेरेश्वरधाम पर पांच दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं शिव महापुराण कथा शुरू, उमड़ा आस्था का सैलाब
आनंद विहार नमो भारत स्टेशन पर लाइव पोर्ट्रेट का आनंद उठा रहे नमो भारत के यात्री
डकैती व हत्या के चार दोषियों को आजीवन कारावास