नई दिल्ली, 26 जून . इंग्लैंड के सर्वाधिक सफल और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों का नाम जब भी लिया जाता है तो उसमें निश्चित रूप से केविन पीटरसन का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से न सिर्फ इंग्लैंड टीम को मजबूती प्रदान की बल्कि विश्व क्रिकेट को भी रोमांचित किया.
केविन पीटरसन का जन्म 27 जून 1980 को साउथ अफ्रीका के पीटरमैरिट्सबर्ग में हुआ था. 2000 में वह इंग्लैंड आकर बस गए. 20 साल की उम्र में साउथ अफ्रीका से इंग्लैंड आया यह खिलाड़ी इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के श्रेष्ठ और खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है.
पीटरसन की प्रतिभा को इंग्लैंड क्रिकेट ने जल्द पहचान लिया. 2004 में पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए वनडे और 2005 में टी20और टेस्ट में डेब्यू किया.
लगभग 9 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी टी20 मैच खेले. 23 शतक के साथ टेस्ट में 8181, 9 शतक के साथ वनडे में 4440 और 7 अर्धशतक टी20में उनके नाम 1176 रन दर्ज हैं.
केविन पीटरसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज 2005 में उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी और इंग्लैंड को 18 साल बाद एशेज का खिताब दिलाने के लिए जाना जाता है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में पीटरसन ने 473 रन बनाए थे. ओवल में 158 रन की पारी, जिसने इंग्लैंड को हार से बचाया था, आज भी टेस्ट क्रिकेट की श्रेष्ठ पारियों में दर्ज है. वो सीरीज इंग्लैंड ने 2-1 से जीती थी. इस सीरीज के बाद पीटरसन इंग्लैंड टीम के सबसे बड़े स्टार बनकर उभरे थे.
2009 से 2016 के बीच उन्होंने 36 आईपीएल मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 1001 रन बनाए.
केविन पीटरसन इंग्लैंड टीम की टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में कप्तानी भी कर चुके हैं. 2018 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह कमेंट्री में व्यस्त रहते हैं. आईपीएल 2025 में वह दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर की भूमिका में भी दिखे थे.
–
पीएके/केआर
You may also like
डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 23.56 लाख की महाठगी: साइबर क्राइम पुलिस ने गिरोह के एक और सदस्य को किया गिरफ्तार
ड्रम वाली मुस्कान बोली- प्रेग्नेंट हूं, करवाचौथ का व्रत नहीं रखूंगी, बच्चे के लिए अहोई अष्टमी की पूजा करूंगी
उदयपुर : आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार, मौताणे की मांग को लेकर भड़की थी हिंसा
IPL 2026: ऑक्शन से पहले KKR कर सकती है 3 बड़े खिलाड़ियों को ट्रेड, वेंकटेश अय्यर पर गहराया संकट
उपराष्ट्रपति ने सामाजिक न्याय पहलों में 'सहानुभूति से अवसर' की ओर बदलाव की सराहना की