Lucknow, 30 सितंबर . कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने Tuesday को बरेली हिंसा में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के कदम को असंवैधानिक करार दिया. साथ ही, यह भी कहा कि ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान में कुछ भी गलत नहीं है.
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि जो लोग इसकी आड़ में नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उनके खिलाफ कार्रवाई होने में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि जिस तरह से मौजूदा समय में हिंदू-मुस्लिमों के बीच नफरत को बढ़ावा देने के मकसद से हर बार बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है, उसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में Supreme court की तरफ से बुलडोजर की कार्रवाई को हवा देने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.
साथ ही, उन्होंने केंद्र Government पर एशिया कप की आड़ में व्यापार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र Government ने अपने व्यापारिक हितों को साधने के लिए India और Pakistan के बीच मैच की पटकथा रची, ताकि ये लोग अपने Political हित को साध सकें.
गौर करने वाली बात है कि तीन-तीन मैच India का Pakistan के साथ आयोजित कराया गया है. यह महज कोई इत्तेफाक नहीं हो सकता है. जरूर इसके पीछे कोई न कोई Political साजिश जरूर छुपी है, जिससे पूरे देश के लोग वाकिफ हैं, लेकिन मैं समझता हूं कि ज्यादा दिनों तक Government की यह साजिश सफल होने वाली नहीं है.
कांग्रेस नेता ने एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया की जीत के बाद पीएम मोदी के एक्स पोस्ट पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि Prime Minister ने अपने पोस्ट के जरिए सेना की शौर्यता को खेल और खिलाड़ियों से जोड़ दिया, जिसे मौजूदा समय में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. खेल और इससे जुड़ी सामाग्रियां सेना के शौर्य के सामने कुछ भी नहीं हैं, लेकिन जिस तरह से आपने इन दोनों को आपस में मिलाने का काम किया है, उसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने तमिलनाडु के करूर में मची भगदड़ को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि अब इस भगदड़ को लेकर पार्टी अपने लिए Political संभावनाओं के मार्ग प्रशस्त करेगी, जो मैं समझता हूं कि बिल्कुल भी ठीक नहीं है. इस तरह के संवेदनशील विषयों को लेकर किसी भी प्रकार की राजनीति स्वीकार नहीं की जानी चाहिए.
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि करूर भगदड़ टीवीके की ओर से दिशानिर्देश का पालन नहीं किए जाने का परिणाम है. अगर इस पार्टी ने प्रशासन के दिशानिर्देशों को गंभीरता से लिया होता तो आज इस तरह की स्थिति पैदा नहीं होती. भाजपा इस मामले में अपने लिए Political संभावनाओं को तलाश रही है. मैं कहना चाहता हूं कि आप कर सकते हैं जो करना चाहते हैं, लेकिन Police अच्छा काम कर रही है. हम मांग करते हैं कि इस भगदड़ के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.
करूर भगदड़ मामले में संलिप्त टीवीके पार्टी के नेता की गिरफ्तारी को कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने उचित करार दिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि निश्चित तौर पर अगर कोई इस भगदड़ की घटना में संलिप्त है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि उसके घर पर बुलडोजर कार्रवाई नहीं होगी.
भाजपा की ओर से राहुल गांधी के विदेश दौरे पर सवाल उठाए जाने को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर हमारे पार्टी के नेता विभिन्न लोगों से संवाद स्थापित कर रहे हैं, तो भाजपा के पेट में दर्द क्यों हो रहा है? हमने तो कभी भाजपा से इस बारे में सवाल नहीं किया कि आखिर उनकी पार्टी के नेता Prime Minister मोदी या Union Minister अमित शाह क्यों किसी विदेश दौरे पर जा रहे हैं? तो जब हमारी पार्टी के नेता विदेश दौरे पर जा रहे हैं तो भाजपा खेमे में क्यों खलबली मची हुई है?
नक्सलवाद पर डी राजा की ओर से सवाल उठाए जाने को लेकर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि यह देश संविधान से ही चलेगा, नक्सलवाद से नहीं. जो हिंसा का रास्ता अपनाएगा, निश्चित तौर पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मैं समझता हूं कि किसी को भी इस पर सवाल उठाने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने गिरते ग्राफ को लेकर लगातार चिंतन-मंथन कर रही है. हम इस बात को लेकर विवेचना कर रहे हैं कि आखिर हमारी पार्टी की मौजूदा स्थिति दुरूह क्यों हो रही है. इसी को देखते हुए हमने कई फेरबदल किए हैं. कई पदों पर बदलाव किए हैं.
आजम खान ने दावा किया कि मुख्तार अंसारी को जेल में जहर दिया गया था, जिसको देखते हुए मैं व्यक्तिगत स्तर पर सतर्क हो चुका था. इस पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. निश्चित तौर पर जिस तरह से मुख्तार अंसारी की जेल में मौत हुई थी, उसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. अपराधियों की सजा कानून के मुताबिक दी जाती है, लेकिन जब से भाजपा की Government आई है, तब से इसी तरह की स्थिति पैदा हो रही है. मुन्ना बजरंगी को जेल में गोली मार दी गई. अतीक अशरफ को बाहर गोली मार दी गई. अपराधियों को कानून के मुताबिक सजा दी जानी चाहिए.
वहीं, लेह हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि सोनम वांगचुक के बारे में ये लोग कह रहे हैं कि वह Pakistan गए थे. मैं कहना चाहता हूं कि Pakistan भेजने वाली भी तो मोदी Government ही थी. लेकिन अब आप लोग उसके Pakistan जाने को लेकर सवाल उठा रहे हैं. आज जब लोगों ने आपसे अपना हक मांग लिया तो आप उनके दुश्मन हो गए. केंद्र Government का यह दोहरा रवैया बिल्कुल भी ठीक नहीं है.
–आईएएनस
एसएचके/वीसी
You may also like
विंध्याचल का अनोखा राम लेखन बैंक, जहां जमा होता है राम नाम रूपी धन
जब पाकिस्तान टीम को उनकी सरकार से मिला था धोखा, वर्ल्ड कप जीतने पर किया था पैसा देने का वादा, फिर यूं की गंदी हरकत
जग्गू भगवानपुरिया गिरोह से जुड़ा एक नशा तस्कर 4.7 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार
मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने अम्पारीन लिंगदोह के आरोपों को बताया गलत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में चोट के चलते हार्दिक पंड्या का खेल पाना है मुश्किल, इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका