Lucknow, 19 सितंबर . भारत-ए ने इकाना स्टेडियम में जारी अनाधिकारिक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया-ए को करारा जवाब दिया है. मेजबान टीम ने Friday को मुकाबले के चौथे दिन अपनी पहली पारी 531/7 के स्कोर पर घोषित की. टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में देवदत्त पड्डिकल और ध्रुव जुरेल का अहम योगदान रहा.
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी 532/6 के स्कोर पर घोषित की. इस टीम को सलामी जोड़ी ने 198 रन की साझेदारी के साथ शानदार शुरुआत दिलाई. सैम कोंस्टास 109 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कैंपबेल केल्लावे ने 88 रन का योगदान टीम के खाते में दिया.
जोश फिलिप ने नाबाद 123 रन बनाए. लियाम स्कॉट ने 81 रन, जबकि कूपर कोनोली ने 70 रन का योगदान टीम के खाते में दिया. India की तरफ से हर्ष दुबे ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके, जबकि गरनूर बरार को 2 सफलताएं हाथ लगीं.
इसके जवाब में अभिमन्यु ईश्वरन और एन जगदीश की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी करते हुए भारत-ए को मजबूत शुरुआत दिलाई. अभिमन्यु 44 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जगदीशन ने 64 रन की पारी खेली.
टीम 137 के स्कोर तक 2 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से साई सुदर्शन ने देवदत्त पड्डिकल के साथ तीसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की. सुदर्शन 73 रन बनाकर आउट हुए.
टीम 222 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से देवदत्त पड्डिकल ने ध्रुव जुरेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 228 रन जोड़ते हुए टीम को 400 के पार पहुंचा दिया.
पड्डिकल ने 281 गेंदों में 1 छक्के और 14 चौकों की मदद से 150 रन बनाए, जबकि जुरेल ने 197 गेंदों में 4 छक्कों और 13 चौकों के साथ 140 रन जुटाए. टीम ने 141.1 ओवर खेलते हुए 7 विकेट खोकर 531 रन बनाए.
विपक्षी खेमे से कोरी रोचिसोली ने 36.1 ओवरों में 159 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए.
–
आरएसजी
You may also like
पति को दूसरी महिलाओं के साथ रेप के लिए उकसाने वाली चंद्रिका पालीवाल का पॉलिटिक्ल कनेक्शन! सामने आई तस्वीरें
'कुछ नहीं बदला: दो हफ्ते पहले जो था, वही आज भी है' एशेज सीरीज से पहले पैट कमिंस ने दिया इंजरी अपडेट
गैंगस्टर सिटी से डेवलपमेंट सिटी तक का सफर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद पर ये क्या कहा
Asia Cup 2025: भारत बनाम ओमान, यहां देखिए T20I हेड टू हेड रिकॉर्ड
अब हाईवे और गांवों में` नहीं खुलेंगे शराब के ठेके, ठेके खोलने का टाइम भी बदला