मंडी, 5 सितंबर . लगातार बारिश और भारी भूस्खलन के कारण छह दिन से बंद पड़ा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे सभी वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया. हाईवे खुलने के बाद सड़क किनारे खड़े मालवाहक सैंकड़ों वाहनों के चालकों ने राहत की सांस ली. हालांकि, एनएचएआई और प्रशासन ने हाईवे को अभी अस्थायी तौर पर ही चालू किया है और अधिकतर स्थानों पर एकतरफा ट्रैफिक ही चलाया जा रहा है.
31 अगस्त से हो रही लगातार बारिश के चलते दवाड़ा से झिड़ी तक कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ था, जिससे हाईवे पूरी तरह ठप हो गया था. बीच में एक बार एनएचएआई और प्रशासन ने मशीनरी लगाकर इसे खोला जरूर था, लेकिन उस दौरान केवल जरूरी सामान ढोने वाले वाहनों को ही अनुमति दी गई थी. इसके बाद दोबारा भारी लैंडस्लाइड होने से मार्ग फिर बंद हो गया था.
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हाईवे पर अब भी पत्थर और मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है. उन्होंने वाहन चालकों से सावधानीपूर्वक ड्राइविंग करने, लाइन जंप न करने और पुलिस की ओर से social media पर समय-समय पर जारी होने वाली एडवाइजरी का पालन करने की अपील की.
लोक निर्माण विभाग थलौट के अधिशासी अभियंता ई. विनोद शर्मा ने बताया कि दवाड़ा के पास हाईवे लगातार बाधित हो रहा है. विभाग की मशीनरी पिछले कई दिनों से यहां तैनात है और फिलिंग का काम लगातार जारी है. मौसम साफ होते ही सड़क पर टारिंग भी कर दी जाएगी, ताकि वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से हो सके.
बता दें कि 31 अगस्त दोपहर से लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर भारी भूस्खलन होने से यह हाईवे बंद था. दवाड़ा से झिरी तक हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई थी. इस दौरान एनएचएआई और प्रशासन ने मशीनरी लगाकर हाईवे को कुछ समय के लिए खोला था, लेकिन तब केवल आवश्यक सामान ले जाने वाले वाहन ही गुजर सके. इसके बाद औट और झिरी के पास फिर से भारी भूस्खलन होने से हाईवे दोबारा बंद हो गया था. पांच दिन की लगातार बारिश के बाद Friday सुबह मौसम साफ होने पर एनएचएआई और प्रशासन ने मशीनरी के जरिए कार्य शुरू किया और आज शाम करीब पांच बजे हाईवे को सभी वाहनों के लिए फिर से खोल दिया गया.
–
पीएसके
You may also like
हमास ने इसराइली बंधकों का वीडियो जारी किया, इसराइल बोला- ग़ज़ा पर क़ब्ज़ा इकलौता रास्ता
मां के प्रेमी` को बेटी ने लगाया फोन बोली- 'रात में आऊंगी तेरे घर तैयार रहना आगे जो हुआ सुनकर पूरे इलाके में मचा हड़कंप
अपने इस अंग` में खीरे डाल कर बेच रहा था लड़का देखते ही हो जाएगी उल्टी देखकर सबके उड़ गए होश
पहले बड़ी बहन` करिश्मा से लड़ाया इश्क. फिर छोटी बहन करीना से किया नैन मटक्का
श्रीनगर की हजरतबल मस्जिद पर अशोक स्तंभ चिह्न को लेकर विवाद