पटना, 7 जुलाई . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में ‘संवाद’ कार्यक्रम के दौरान 7,468 नई नियुक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस दौरान उन्होंने नई एएनएम को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे भरोसा है कि सभी नवनियुक्त कर्मचारी पूरी ईमानदारी और लगन से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगी.
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी और नियुक्ति पत्र पाने वाली एएनएम मौजूद थीं.
इस मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि हम बिहार के युवाओं को 30 लाख नौकरियां देने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं और इस लक्ष्य को जल्द हासिल कर लेंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार का मतलब है ‘रोजगार ही रोजगार’.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 7468 नवनियुक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (एएनएम) को नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरित किए हैं. यह नियुक्ति महिला सशक्तिकरण की भी एक अप्रतिम मिसाल है. इससे हजारों परिवारों के जीवन में एक बदलाव आएगा. नारीशक्ति को सम्मान और आर्थिक सुरक्षा का भाव-बोध भी पैदा होगा. सभी नवनियुक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (नर्स) को शुभकामनाएं देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि आप सभी पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे जिससे मरीजों को लाभ होगा.
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में अभी और नियुक्तियां की जानी हैं. खाली पदों को भरने का लगातार काम चल रहा है.
उल्लेखनीय है कि इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है, उससे पहले सरकार ने अधिक से अधिक नियुक्ति पत्र बांटने की योजना बनाई है.
–
एमएनपी/पीएसके/केआर
You may also like
यूरिक एसिड बढ़ने का असर किन अंगों पर सबसे ज़्यादा होता है? पूरी जानकारी आसान भाषा में
हाथों से पकड़ा, फिर गोद में उठाया, सांपों के बीच ऐसे खेल गया ये शख्स! 21 अजगरों का रेस्क्यू देख कांप जाएगी रूह
कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद क्यों हो रहा सीने में दर्द, कितना है हार्ट अटैक का खतरा? खुद डॉक्टर ने खोला राज
भारत ने लिया चीन का नाम तो पाकिस्तान को लगी मिर्ची, मुल्ला मुनीर ने 'कैंप पॉलिटिक्स' बता उगला जहर
Rajasthan Weather Update: मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर से होते हुए सक्रिय, आने वाले 4 दिनों तक 15 जिलो में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी