Mumbai , 20 अक्टूबर . देश की आर्थिक राजधानी Mumbai में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां विले पार्ले के 82 वर्षीय एक रिटायर्ड व्यक्ति से सीबीआई और दिल्ली Police का अधिकारी बनकर ठगों ने 1.08 करोड़ रुपए की ठगी कर ली. Mumbai साइबर Police ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Mumbai Police के अनुसार, ठगी का शिकार हुए बख्शी को सबसे पहले एक व्यक्ति का व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया, जिसने खुद को दिल्ली के टेलीकॉम डिपार्टमेंट का ‘पवन कुमार’ बताया.
कॉल करने वाले ने आरोप लगाया कि पीड़ित के आधार कार्ड का इस्तेमाल करके केनरा बैंक में एक फर्जी खाता खोला गया है, जिसका उपयोग गैर-कानूनी इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए किया जा रहा है.
इसके बाद, पीड़ित को खुद को दिल्ली Police की सब-इंस्पेक्टर ‘खुशी शर्मा’ और सीबीआई अधिकारी ‘हेमराज कोहली’ बताने वाले लोगों के कॉल आए. उन्होंने बख्शी को आने वाले गिरफ्तारी वारंट की धमकी दी और ‘क्लियरेंस सर्टिफिकेट’ जारी करने के नाम पर उनके बैंक अकाउंट की डिटेल्स मांगीं.
ठगों के झांसे में आकर और गिरफ्तारी के डर से, बख्शी ने अपने और पत्नी के खातों से 1.08 करोड़ रुपए जालसाजों के खातों में ट्रांसफर कर दिए. स्कैमर्स व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए लगातार संपर्क में रहे और उन्हें धमकाते रहे कि वे अपने बच्चों सहित किसी को भी इस बारे में न बताएं.
जब बख्शी को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने वेस्ट रीजन साइबर Police स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. Police ने बीएनएस सेक्शन और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. Police अब मोबाइल नंबरों और बैंक अकाउंट डिटेल्स का इस्तेमाल करके ट्रांसफर किए गए पैसों का पता लगाने और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
Mumbai Police के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और Governmentी अधिकारी बनकर कॉल करने वाले अनजान लोगों के साथ अपनी पर्सनल या बैंकिंग जानकारी कभी शेयर न करें.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
Donald Trump Threatens To Impose Extra Tariffs On India : रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया तो…डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर और टैरिफ लगाने की दी धमकी
बिहार चुनाव: राजद ने जारी की 143 उम्मीदवारों की सूची, 24 महिलाओं को दिया टिकट
संवत 2081 में कंपनियों ने जुटाई 2.9 लाख करोड़ रुपए की रिकॉर्ड फंडिंग
Gold Price Today: दिवाली के दिन सोने की चमक हुई फीकी, जानें अपने शहर के ताजा रेट
पहले गवाही के साठ दिन में ट्रायल नहीं हुई पूरी तो हाईकोर्ट ने दी जमानत