पटना, 9 अगस्त . बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू यादव और तेजस्वी को गाली देने से बिहार का भला नहीं होने वाला है.
दिल्ली से वापस पटना लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने Saturday को मीडिया से बातचीत में कहा कि वे लोग जब बिहार आते हैं तो एक ही बात बोलते हैं. बिहार की तरक्की की बात करें, बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी खत्म करने की बात करें. इसके बारे में तो कोई बात नहीं करना. दिनभर लालू यादव या तेजस्वी को गाली देने से बिहार का भला नहीं होगा.
उन्होंने आगे कहा, “जब तक बिहार से बेरोजगारी, गरीबी और पलायन नहीं रुकेगी और बेरोजगारी या गरीबी खत्म नहीं होगी, महंगाई खत्म नहीं होगी. कुछ नहीं होगा. शिक्षा और चिकित्सा की बात तो ये करते नहीं हैं. इन लोगों की केवल नकारात्मक राजनीति है. इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. बिहार की जनता इनको कुछ देने वाली नहीं है.”
उन्होंने कहा कि इस बार अमित शाह आए, बिहार में ठहरे या रहे, कोई फर्क नहीं पड़ता. लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के कार्यक्रम को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, “अच्छी बात है, क्यों नहीं कार्यक्रम करना चाहिए? नेता लोग जनता के बीच नहीं जाएंगे तो कौन जाएगा? चिराग पासवान या भाजपा के लोग जा रहे हैं तो जाना ही चाहिए, जनता के बीच रहना चाहिए.”
पूर्व विधायक अनंत सिंह के Chief Minister नीतीश कुमार से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि इन लोगों के ऊपर कोई टीका टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे. ये लोग नाकाम हैं. ये लोग केवल एके47 की भाषा समझते हैं. एके47 घर में मिलता है, वही सरकार पकड़ती है और वही सरकार छुड़वाती है. ये सब बिहार की जनता समझती है. उन्होंने आगे कहा कि इन लोगों के विषय में पार्टी के प्रवक्ता जवाब देंगे. ये हम लोगों के लायक नहीं हैं.
–
एमएनपी/डीएससी
The post लालू को अपशब्द कहने से बिहार का भला नहीं होने वाला: तेजस्वी यादव appeared first on indias news.
You may also like
भागीरथी नदी पर बनी झील से पानी की निकासी को पहुंची टीम, बहाल हुई संचार व्यवस्थाएं
(अपडेट) कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पांचवां दल पहुंचा गूंजी
(लीड) रेल कोच निर्माण केंद्र से 5 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार : रक्षा मंत्री
अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मप्रः रायसेन के स्कूल में अनियमित पाठ्यक्रम पढ़ाने पर प्रधानाध्यापक और संचालक को नोटिस