New Delhi, 30 जुलाई . दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के मालिक पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया. इस वीडियो में उन्होंने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के माध्यम से क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने के लिए अपनी निरंतर प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला.
वीडियो में शिखर धवन ने युवा क्रिकेटरों के विकास और चमक के लिए मंच तैयार करने में अपने विश्वास के बारे में बात की. धवन ने प्रियांश आर्य, आयुष बदोनी और दिग्वेश राठी जैसे खिलाड़ियों के बारे में बात की, जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में लगातार तरक्की की है और आईपीएल जैसी बड़ी लीग में शानदार प्रदर्शन किया है.
वीडियो के साथ शिखर धवन ने कैप्शन लिखा, “साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज सिर्फ एक टीम नहीं है, यह एक ऐसा मंच है, जहां नई प्रतिभाएं उभरती हैं और अपनी छाप छोड़ती हैं. यह उन लोगों के लिए है, जो सपने देखने की हिम्मत रखते हैं और कुछ अलग करने के लिए प्रेरित होते हैं. क्रिकेट ने मुझे वो सब कुछ दिया जो मेरे पास है. कुछ उपलब्धियां रनों या ट्रॉफियों से नहीं, उद्देश्य से मापी जाती हैं.”
धवन ने वीडियो में कहा, “मैंने क्रिकेट से सब कुछ पाया है, अब वक्त है क्रिकेट को वापस देने का, जिससे न केवल एक क्रिकेटर के रूप में, बल्कि भविष्य के सितारों के मार्गदर्शक और संबल के रूप में उनकी भूमिका और भी पुख्ता होती है.”
शिखर धवन भारतीय टीम के लिए एक सफल सलामी बल्लेबाज रहे हैं. एक दशक से भी लंबे अपने करियर में शिखर ने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले. टेस्ट में 7 शतक की मदद से 2,315, वनडे में 17 शतक की मदद से 6,793 रन और टी20 में 11 अर्धशतक लगाते हुए 1,759 रन बनाए हैं. शिखर आईपीएल इतिहास के सफलतम बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने 222 मैचों में 2 शतक और 51 अर्धशतक लगाते हुए 6,768 रन बनाए हैं.
–
पीएके/एबीएम
The post खेल को कुछ वापस देने का समय आ गया है : शिखर धवन appeared first on indias news.
You may also like
उर्वशी रौतेला का लंदन एयरपोर्ट से बैग चोरी, फिर हुईं ट्रोलिंग का शिकार
आजादी के 75 साल बाद भी शहीदों के सपने अधूरे : केजरीवाल
आदिवासी अंचलों तक सड़कों की पहुंच से छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी विकास की गति : नितिन गडकरी
प्रमिला ताई मेढ़े के निधन पर प्रधानमंत्री ने जताया दुख
गौकशी का गंदा खेल: वसीम के पूरे परिवार पर लगा गैंगस्टर, जब्त होगी करोड़ों की सम्पत्ति