New Delhi, 7 सितंबर . दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 7 से 14 सितंबर तक द्वितीय नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. इसका उद्घाटन Chief Minister रेखा गुप्ता ने किया. इसे दिल्ली टेबल टेनिस एसोसिएशन के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है.
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा, “मुझे खुशी है कि टेबल टेनिस चैंपियनशिप दिल्ली में आयोजित हो रही है. पूरे देश से करीब 3000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. यहीं से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पहुंचेंगे. मैं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देती हूं.”
उन्होंने कहा, “टेबल टेनिस में हमारे बच्चे ओलंपिक तक पहुंचे हैं. मैं चाहूंगी कि खिलाड़ी देश के लिए पदक जीतें. दिल्ली प्रदेश के खिलाड़ियों को ओलंपिक में पदक जीतने के बाद सरकार आर्थिक रूप से सम्मानित करेगी, जिसकी घोषणा हम पूर्व में कर चुके हैं. हम खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के साथ-साथ बेहतर सुविधा देने की दिशा में काम कर रहे हैं.”
दुष्यंत चौटाला ने से बात करते हुए कहा, “15 साल बाद दिल्ली में नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस हो रही है. इसके लिए मैं दिल्ली सरकार को बधाई देना चाहता हूं. अगले 7 दिन रोमांचक रहेंगे. इन 7 दिनों में टेबल टेनिस की एक से बढ़कर एक प्रतिभा सामने आएगी. मुझे अच्छा लगा कि Chief Minister रेखा गुप्ता ने चैंपियनशिप का उद्घाटन किया. उन्होंने ओलंपिक में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों के लिए आर्थिक सम्मान की घोषणा की है, जो सराहनीय है. Haryana में भी सरकार पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता देती है और इस वजह से प्रदेश में खेल का माहौल है. खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित रहते हैं.”
पायस जैन ने से बात करते हुए कहा, “मैं Chief Minister से सम्मानित होकर अच्छा महसूस कर रहा हूं. एशियन जूनियर गेम्स में मैं गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका हूं. विश्व युवा चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीतने वाला मैं पहला भारतीय हूं. मैं जूनियर कैटेगरी में दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी रह चुका हूं. फिलहाल एशियन गेम्स की तैयारी कर रहा हूं.”
बता दें कि दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए आर्थिक सम्मान की घोषणा की है. घोषणा के मुताबिक ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को 7 करोड़, सिल्वर मेडल जीतने वाले को 5 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को 3 करोड़ दिए जाएंगे.
–
पीएके/एएस
You may also like
LIC जीवन लाभ: फिक्स्ड डिपॉजिट से कहीं ज्यादा रिटर्न, जानिए कैसे बनाएं मोटा फंड!
रांची में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, दो अन्य गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
खुशखबरी! 150 साल तक जिंदा रह सकेगा इंसान! आप भी जानें तरीका
Video: लोको पायलट पति को नहीं मिली छुट्टी तो रेलवे स्टेशन पर ही करवा चौथ मनाती नजर आई महिला, वीडियो वायरल
Ahoi Ashtami Vrat Katha: अहोई अष्टमी व्रत कथा, इसके पाठ से अहोई माता होंगी प्रसन्न