चंडीगढ़, 7 अक्टूबर . Haryana Police के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और अतिरिक्त Police महानिदेशक (एडीजीपी) वाई पूरन कुमार ने Tuesday को कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. चंडीगढ़ सेक्टर-11 स्थित अपने आवास पर उन्होंने गोली मारकर जान दी.
घटना के समय उनकी पत्नी अमनीत पी कुमार घर पर मौजूद नहीं थीं. वह Haryana कैडर की आईएएस अधिकारी हैं और इस वक्त प्रदेश के Chief Minister नायब सिंह सैनी के साथ जापान दौरे पर हैं. वह वर्तमान में विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव के पद पर तैनात हैं.
जानकारी के मुताबिक, Tuesday दोपहर करीब Police को सूचना मिली कि सेक्टर-11 में स्थित Governmentी आवास में वाई पूरण कुमार ने आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची Police टीम ने घर को सील कर दिया और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को जांच के लिए बुलाया गया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि अधिकारी ने अपने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारी.
Police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. Police अधिकारियों का कहना है कि घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.
चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि सेक्टर-11 Police स्टेशन को दोपहर करीब 1:30 बजे एक आत्महत्या की खबर मिली. Police जब मौके पर पहुंची, तो आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार का शव उनके घर पर मिला. सीएफएसएल की टीम मौके पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद और जानकारी मिलेगी.
वाई पूरन कुमार Haryana कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी थे और इस समय Police ट्रेनिंग कॉलेज में तैनात थे. अपने लंबे कार्यकाल के दौरान उन्होंने राज्य Police में कई अहम पदों पर जिम्मेदारी निभाई थी.
–
पीएसके
You may also like
Bihar Election 2025- बिहार में लागू हो गई हैं आचार संहिता, जानिए क्या क्या नहीं कर सकते
RTO की गाडी देख घबराया ड्राईवर: LPG ट्रक में घुसाया टैंकर: 2 घंटे तक धमाके-हाईवे पर कोहराम
Health Tips- प्रतिदिन काजू सेवन से मिलते हैं ये लाभ, जानिए इनके बारे में
केरल और तमिलनाडु में ईडी की कार्रवाई: लग्जरी गाड़ियों की तस्करी और फॉरेन एक्सचेंज घोटाले में 17 जगहों पर छापेमारी
आने वाले समय में 'चरखे' की भूमिका निभाएगा सेमीकंडक्टर, आत्मनिर्भरता का होगा प्रतीक: ज्योतिरादित्य सिंधिया