मुंबई, 4 जून . एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया हाल ही में फिल्म ‘शौंकी सरदार’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में दर्शकों ने उनके काम को काफी सराहा. अब वह बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ के साथ एक नए प्रोजेक्ट में काम करने जा रही हैं.
एक करीबी सूत्र के मुताबिक, ”’शौंकी सरदार’ की सफलता के बाद निमृत को बहुत सारे नए प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिल रहे हैं. लेकिन उन्होंने अलग स्क्रिप्ट की वजह से इस प्रोजेक्ट को चुना. उन्हें लगा कि टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी जोड़ी पर्दे पर दर्शकों के लिए एक नई तरह की केमिस्ट्री लाएगी.
सूत्र ने बताया कि एक्ट्रेस निमृत इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं.
उन्होंने कहा, ”निमृत इस समय अपने करियर को लेकर बहुत खुश और आभारी हैं. टाइगर और निमृत की जोड़ी बिल्कुल नई है, और यही इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी खासियत है. इस प्रोजेक्ट में दमदार एंटरटेनमेंट और नई ताजगी दोनों का मेल है, जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगा.”
इस प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी अभी सीक्रेट रखी गई है, लेकिन उम्मीद है कि मेकर्स जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर को पिछली बार फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था. उन्होंने एसीपी सत्या का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार जैसे सितारे नजर आए थे. फिलहाल, वह अपनी आने वाली फिल्म ‘बागी 4’ की तैयारी में जुटे हैं, जिसे डायरेक्टर ए. हर्षा बना रहे हैं. इस फिल्म में उनके अलावा, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू अहम किरदार में नजर आएंगे.
‘बागी 4’ 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
वहीं बात करें निमृत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘शौंकी सरदार’ की , तो इसमें निमृत के अलावा, गुरु रंधावा, बब्बू मान, सुनीता धीर, हशनीन चौहान और धीरज कुमार भी अहम किरदार में नजर आए. इस फिल्म का निर्देशन धीरेज केदारनाथ रत्तन ने किया. वहीं इसे ईशान कपूर, शाह जंडियाली, धर्मिंदर बटौली और हरजोत सिंह ने मिलकर प्रोड्यूस किया.
फिल्म को जी स्टूडियोज और बॉस म्यूजिक रिकॉर्ड्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत किया गया.
‘शौंकी सरदार’ 16 मई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
–
पीके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
इनकम टैक्स पोर्टल का पासवर्ड भूल गए? बस 5 मिनट में आसान स्टेप्स से करें रीसेट और फाइल करें आईटीआर
IND vs ENG: शुभमन गिल ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, सचिन, सहवाग, गेल और रोहित को इस मामले छोड़ दिया है पीछे
अमेरिकी संसद ने पास किया ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल'
पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय गौ तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
राज्यसभा का 268वां सत्र 21 जुलाई से