बीजिंग, 6 नवंबर . चीनी President शी चिनफिंग और सामोआ के राष्ट्राध्यक्ष तुइमालेली इफानो वालेटोआ सुआलावी द्वितीय ने दोनों देशों के राजनयिक संबंध की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजा.
शी ने अपने संदेश में कहा कि चीन और सामोआ के मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान का लंबा इतिहास है. राजनयिक संबंध की स्थापना के 50 वर्षों में दोनों देश हमेशा पारस्परिक सम्मान करते हैं, समानतापूर्ण बर्ताव करते हैं, एक-दूसरे का राष्ट्रीय स्वतंत्रता व प्रभुसत्ता की सुरक्षा करने का डटकर समर्थन करते हैं. दोनों पक्षों का Political विश्वास निरंतर गहरा हो रहा है. पारस्परिक लाभ व सहयोग की बड़ी उपलब्धियां हासिल की गई हैं. सांस्कृतिक आदान-प्रदान का विस्तार हो रहा है. इन उपलब्धियों ने दोनों देशों के कल्याण को बढ़ाया है.
शी ने बल दिया कि मैं दोनों देशों के संबंधों के विकास को बड़ा महत्व देता हूं और आप के साथ परंपरागत मित्रता गहराकर व्यावहारिक सहयोग बढ़ाने और दोनों देशों की सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी का नया अध्याय जोड़ने को तैयार हूं.
तुइमालेली इफानो वालेटोआ सुआलावी द्वितीय ने कहा कि राजनयिक संबंध की स्थापना के 50 वर्षों में दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण सहयोग का विस्तार होता रहा है. सामोआ चीन से दिए गए मूल्यवान समर्थन का आभारी है. विश्वास है कि दोनों देशों के संबंध निरंतर नई मंजिल की ओर बढ़ते रहेंगे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

उप निरीक्षक दूरसंचार परीक्षा-2024 (गृह विभाग) की 09 नवम्बर को होगी परीक्षा

वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर एसएमएस स्टेडियम में भव्य आयोजन

राजस्थान में बीटीपी के 45 पदाधिकारी कांग्रेस में शामिल

कांग्रेस का वोट चोरी मुद्दे पर देशव्यापी अभियान, 5 करोड़ हस्ताक्षर जुटाए

खेल मैदान में हाथ-पैर से नहीं मन से जीता जाता है मैच




