New Delhi, 10 जुलाई . दिल्ली की राजनीति में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल आप के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला जारी है. विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने पूर्व Chief Minister अरविंद केजरीवाल के ‘शीशमहल’ का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया था. अब ‘आप’ ‘रंगमहल’ के आरोप लगाकर भाजपा को घेर रही है.
आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान भाजपा ने केजरीवाल के सरकारी आवास को ‘शीशमहल’ बताया था. अब भाजपा की सरकार में आम आदमी पार्टी ने मंत्री कपिल मिश्रा के आवास को ‘रंगमहल’ बताया है. आप की ओर से मंत्री के आवास के नवीनीकरण को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. आप विधायक अनिल झा ने दावा किया है कि कपिल मिश्रा के 9 शामनाथ मार्ग स्थित आवास के नवीनीकरण के लिए करोड़ों रुपए का टेंडर निकाला गया है, जिसमें टॉयलेट में एसी और खिड़कियों की मरम्मत जैसे कार्य शामिल हैं. उन्होंने इसे फिजूल खर्च बताया है.
अनिल झा ने Thursday को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा की सरकार ने पूर्व की सरकारों पर कई आरोप लगाए थे. वर्तमान में सरकार जनता के मुद्दों से ध्यान हटाकर सरकारी आवासों के नवीनीकरण पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि महिलाओं को 2,500 रुपए कैसे दिए जाएंगे, इसकी चिंता की बजाय टॉयलेट में एसी कैसे लगेंगे, इसकी चिंता हो रही है.
‘आप’ विधायक ने शहर में जलभराव को लेकर दिल्ली सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जलभराव होता है तो ये लोग मिंटो ब्रिज के पास पहुंच जाते हैं. इसके अलावा दिल्ली के किसी भी हिस्से में नहीं जाते हैं. दिल्ली के अंदर सैकड़ों तालाब बर्बाद हो गए. उसे संरक्षित करने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है. दिल्ली में 40 प्रतिशत पानी लीकेज के कारण बर्बाद हो जाता है, उसे ठीक करने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है और जल मंत्री आवासों का नवीनीकरण करवा रहे हैं. भाजपा की सरकार पूंजीवाद का सरेआम प्रदर्शन कर रही है.
कांवड़ यात्रा के दौरान मीट की दुकान बंद करने पर अनिल झा ने कहा, “मैं भी हिंदू हूं. मैं जहां से चाहूं खरीदूंगा, लेकिन आप मुझे मजबूर नहीं कर सकते. अगर सरकार को चिंता है कि लोग मुस्लिम दुकानों से कुछ न खरीदें, तो आपको खुद कांवड़ यात्रा का आयोजन करना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि धर्म का मामला जब आता है तो हम सभी को संजीदगी से इस पर विचार करना चाहिए. न्याय व्यवस्था सभी के लिए बराबर होनी चाहिए.”
भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह के बयान पर उन्होंने कहा कि अगर उनके पास क्षमता है तो ऐतिहासिक इमारतों का रंग भगवा करा लें. यह उनका विचार है और वह सिर्फ हंगामा करना चाहते हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री बनने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं.
–
डीकेएम/एकेजे
The post ‘आप’ विधायक का दावा, करोड़ों रुपए में सरकारी आवासों का हो रहा है नवीनीकरण first appeared on indias news.
You may also like
आज का मिथुन राशिफल,11 जुलाई 2025 : कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है, सतर्कता जरूरी है
Sawan Maas Katha : सावन मास व्रत कथा, अध्याय 2
Sawan Maas Mahatmya : सावन मास सूंपर्ण व्रत कथा महात्मय
Sawan Maas Katha : सावन मास व्रत कथा, अध्याय 1
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 11 जुलाई 2025 : आज से सावन मास का आरंभ, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय