jaipur, 6 अक्टूबर . Rajasthan के Chief Minister भजनलाल शर्मा ने jaipur के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल के अग्निकांड की जांच के आदेश दिए हैं. Chief Minister ने इस दुर्घटना की विस्तृत जांच के लिए चिकित्सा विभाग के आयुक्त इकबाल खान की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है.
कमेटी में अतिरिक्त निदेशक (अस्पताल प्रशासन, राजमेस) मुकेश कुमार मीणा, मुख्य अभियंता (राजमेस) चंदन सिंह मीणा, मुख्य अभियंता (विद्युत, पीडब्ल्यूडी) अजय माथुर, अतिरिक्त प्रधानाचार्य (एसएमएस मेडिकल कॉलेज) डॉक्टर आरके जैन और मुख्य अग्निशमन अधिकारी (नगर निगम, jaipur) शामिल हैं.
कमेटी को आग लगने के कारणों, अस्पताल प्रबंधन की अग्निशमन व्यवस्था, मरीजों की सुरक्षा और निकासी प्रक्रिया की जांच करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुझाव देने का निर्देश दिया गया है. आदेश के अनुसार, कमेटी को घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट राज्य Government को सौंपनी होगी.
घटना पर Chief Minister भजनलाल शर्मा ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “jaipur के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों और अधिकारियों से जानकारी ली. इसके साथ ही, त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.”
उन्होंने आगे लिखा, “मरीजों की सुरक्षा, इलाज और प्रभावित लोगों की देखभाल के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.” Chief Minister ने कहा कि प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें.
इसके साथ ही, सीएम भजन लाल शर्मा ने लिखा, “राज्य Government प्रभावित परिवारों के साथ है और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.”
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया. उन्होंने कहा, “हमारी संवेदनाएं सभी के साथ हैं. Rajasthan के प्रसिद्ध अस्पताल में हुई इतनी बड़ी घटना गंभीर चिंता का विषय है.”
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “भयंकर हादसा हुआ. यह Rajasthan का सबसे ख्याति प्राप्त अस्पताल है. अगर वहां पर इस प्रकार की घटना हो रही है तो निश्चित रूप से लापरवाही है. कारण क्या रहे यह तो पता नहीं, लेकिन अस्पताल के अंदर आईसीयू में इस तरीके की घटनाएं हो रही हैं और लोगों की जान जा रही है तो बहुत गंभीर मसला है.”
इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि इसको हादसा बताकर टालना नहीं चाहिए, इसकी पूरी जांच की जानी चाहिए.
–
डीसीएच/
You may also like
विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने काे लेकर डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार
शरद पूर्णिमा के अवसर पर विहित के अवध प्रान्त मंत्री ने की संगठन के पदाधिकारी के साथ पूजा अर्चना
सैफ अली खान की फिल्म: बंटी और बबली 2 ने किया निराशाजनक प्रदर्शन
'शायद वो शराब के नशे में थे' हरभजन सिंह ने 'थप्पड़ मारने' का वीडियो जारी करने वाले ललित मोदी की आलोचना की
एक ऐसा देश जहाँ दुल्हन की तरह` बेच दी जाती है लड़कियां, अजीबोग़रीब है यह परम्परा!