Lucknow, 23 सितंबर . Samajwadi Party (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की रिहाई पर खुशी जाहिर की. उन्होंने सपा Government बनने पर आजम खान के खिलाफ दर्ज मुकदमों को खत्म करने की बात कही. अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान को झूठे केस में फंसाया गया था.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने Tuesday को मीडिया से बात करते हुए कहा, “सपा नेता आजम खान जेल से रिहा हो गए हैं. इसके लिए मैं कोर्ट का धन्यवाद करता हूं. हम समाजवादी लोग विश्वास करते थे कि कोर्ट न्याय करेगा. समाजवादियों के लिए खुशी का समय है कि आज आजम खान रिहा हुए हैं.”
उन्होंने कहा, “आजम Samajwadi Party के साथ हैं, और भाजपा के खिलाफ लड़ाई में उनकी भूमिका काफी अहम रही है. हमें उम्मीद है कि आगे भाजपा कोई झूठा केस नहीं दर्ज करेगी और अन्याय नहीं करेगी.”
अखिलेश यादव ने Chief Minister पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, “जिस तरह से Chief Minister ने खुद पर और डिप्टी सीएम के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लिए हैं, उसी तरह सपा Government बनने पर आजम खान के खिलाफ सभी फर्जी केस को वापस लेने का काम किया जाएगा. आजम खान को झूठे केस में फंसाया गया था. आज उनकी रिहाई हुई है, यह हम सभी के लिए खुशी का दिन है.”
इससे पहले 23 महीने के बाद आजम खान Tuesday को सीतापुर जेल से रिहा हो गए. इस दौरान जिला प्रशासन ने जेल के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए.
आजम खान की रिहाई Tuesday सुबह होनी थी, लेकिन बेल बॉन्ड में उनके पते में गलती पाए जाने के कारण रिहाई की प्रक्रिया रुक गई. इसके बाद Tuesday दोपहर को आजम खान की रिहाई की प्रक्रिया पूरी हुई और वह कड़ी सुरक्षा के बीच गाड़ी में सवार होकर जेल परिसर से बाहर निकले.
आजम खान को 72 मामलों में जमानत मिल चुकी है, जिसमें हाल ही में क्वालिटी बार लैंड ग्रैब केस भी शामिल है. आजम खान अक्टूबर 2023 से सीतापुर जेल में बंद थे.
–
एफएम/एबीएम
You may also like
चैतन्यानंद ने लड़कियों को झांसा देकर एयर होस्टेस बनाने का किया था वादा : दिल्ली पुलिस
जम्मू-कश्मीर को राज्य के दर्जे के लिए बीजेपी से हाथ मिलाएंगे उमर अब्दुल्ला ? उन्होंने दिया ये जवाब
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विदेशी टी20 लीग्स के लिए खिलाड़ियों की NOC पर लगाई रोक, पढ़ें बड़ी खबर
ट्रॉफी लेकर भागे पाक मंत्री नकवी ने किया एक ओर लीचड काम, जानकर पीट लेंगे सिर
रेलवे RRC NWR अपरेंटिस भर्ती 2025: 2162 पदों के लिए आवेदन शुरू