संभल, 18 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने हाल ही में देशवासियों से स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की थी. Prime Minister की इस अपील का Samajwadi Party के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने समर्थन किया है. साथ ही उन्होंने केंद्र Government की नीतियों पर सवाल भी उठाए हैं.
Prime Minister Narendra Modi ने अपील करते हुए कहा था कि हर दुकान पर “गर्व से कहो यह स्वदेशी है” का बोर्ड लगा होना चाहिए जिससे अपने लोगों को इसका लाभ मिल सके.
जिया उर रहमान बर्क ने से बात करते हुए कहा, “हम चाहते हैं कि India में बना सामान न सिर्फ देश में बिके, बल्कि विदेशों में भी इसकी मांग बढ़े, लेकिन असलियत इसके बिलकुल उलट है.” उन्होंने बताया कि निर्यात लगातार घट रहा है, जिससे कई उद्योग मुश्किल में हैं. इसके चलते व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सांसद ने कहा कि अमेरिका ने टैरिफ बढ़ा दिए हैं, जिसकी वजह से मुरादाबाद और संभल जैसे शहरों में एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियां संकट में हैं. इन जगहों पर कई बड़ी कंपनियां, जो सैकड़ों मजदूरों को काम देती थीं, अब या तो मजदूरों की छंटनी कर रही हैं या बंद होने की कगार पर हैं.
Samajwadi Party के सांसद ने कहा कि वे Prime Minister की बात से पूरी तरह सहमत हैं और उन्हें भी देश से बहुत प्यार है, लेकिन सिर्फ अपील करने से कुछ नहीं होगा. इसके लिए Government को ठोस नीतियां बनानी होंगी ताकि स्वदेशी सामान को वैश्विक बाजार में पहुंचाया जा सके.
उन्होंने कहा कि जब तक Government सही निर्यात नीति नहीं बनाएगी, तब तक स्वदेशी अभियान पूरी तरह सफल नहीं हो पाएगा.
Prime Minister Narendra Modi ने 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस के रूप में मनाने और सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका का भी जिक्र किया है, इस पर सपा सांसद ने कहा, “भारतीय सेना ने जहां-जहां आजादी दिलाई है, उसका हम लोहा मानते हैं. हम भारतीय सेना का सम्मान करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारी सेना मजबूत है और हर स्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम है.”
उन्होंने कहा, “मुक्ति दिवस मनाने की बात अगर कही जा रही है या कुछ और कहा जा रहा है तो वह अलग बात है. मैं इतना जरूर कहूंगा कि आज हमें अपनी सेना पर गर्व है. चाहे कैसी भी स्थिति हो, हमारी सेना उसका सामना करने में पूरी तरह सक्षम है.”
–
एसएके/वीसी
You may also like
क्या आप जानते हैं सिर्फ बढ़ती ही नहीं, घटती भी है इंसानों की लंबाई? मेडिकल साइंस ने किया चौकाने वाला खुलासा
Arshdeep Singh ने T20I में पूरा किया अनोखा शतक, ऐसा करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने
जानें क्यों अपनी ब्रा खोलकर` यहां लड़कियां मांगती हैं मन्नत, बजह जानकर खा जाओगे चक्कर, टूरिस्ट भी किस्से सुनकर आते हैं घूमने
DPS द्वारका सहित दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन ने खाली कराई बिल्डिंग, सर्च ऑपरेशन जारी
40,000 करोड़ की संपत्ति के विवाद में हाईकोर्ट का सिंधिया परिवार को राजीनामा के आदेश