गुइयांग, 26 जून . दक्षिण-पश्चिम चीन स्थित गुइझोउ प्रांत के रोंगजियांग काउंटी में बाढ़ ने तबाही मचा दी है. इसके चलते छह लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जिसकी पुष्टि स्थानीय बाढ़ नियंत्रण अधिकारियों ने की है.
काउंटी में कई नदियों में जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. अधिकतम प्रवाह 11,360 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड तक पहुंच गया है.
बाढ़ ने कई निचले इलाकों को जलमग्न कर दिया है. कई टाउनशिप में बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है, जिससे सड़कें ब्लॉक हो गई हैं. यहां संचार बाधित हो गया है और लोग फंसे हुए हैं.
फिलहाल, जिले के मुख्यालय में जलस्तर वॉर्निंग लेवल से नीचे आ चुका है.
यहां राहत कार्य में जुटी टीमों की कोशिश पानी की निकासी, महामारी को रोकने, प्रभावित क्षेत्रों को डिसइंफेक्ट करने, आपदा के बाद की रिकवरी शुरू करने और बाढ़ में फंसे हुए लोगों की खोज करना है.
इससे पहले 25 जून को, चीन के नेशनल डेवलपमेंट एंड रिफॉर्म कमिशन (एनडीआरसी) ने दक्षिण-पश्चिम चीन के गुइझोउ प्रांत में आपदा राहत प्रयासों में सहायता के लिए 100 मिलियन युआन (लगभग 13.95 मिलियन डॉलर) आवंटित किए थे.
‘एनडीआरसी’ ने कहा कि इस फंड का इस्तेमाल गुइझोउ में जरूरी बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सेवाओं जैसे कि सड़कें, बाढ़ कंट्रोल सिस्टम, अस्पताल और स्कूल बहाल करने के लिए किया जाएगा.
एनडीआरसी ने कहा कि दक्षिण और मध्य चीन में स्थित क्रमशः गुआंगडोंग और हुनान प्रांतों के लिए अतिरिक्त 100 मिलियन युआन निर्धारित किए गए हैं, ताकि जल्द से जल्द सामान्य जीवन व्यवस्था बहाल की जा सके.
लगातार भारी बारिश और नदी के ऊपरी हिस्से में पानी के बहाव के कारण दक्षिण-पश्चिम चीन के गुइझोउ प्रांत के दो काउंटियों में भयंकर बाढ़ आ गई है. इसके कारण भारी संख्या में लोगों को घरों से निकाला जा रहा है.
अभी तक, रोंगजियांग काउंटी में 48,900 से अधिक लोगों और कांगजियांग काउंटी में 32,000 से अधिक लोगों को अस्थायी रूप से निकाला गया है.
–
आरएसजी/केआर
You may also like
Sawan Budhwar Upay : श्रावण में बुधवार को करें ये आसान उपाय, भगवान गणेश और भगवान शिव का मिलेगा आशीर्वाद
बिहार में एसआईआर: क्या वोटर लिस्ट से बाहर होने से नागरिकता पर होता है ख़तरा?
PM Kisan Yojana: ये 3 काम पूरे करने वाले किसानों को ही मिलेगा 20वीं किस्त का लाभ, नहीं तो अटक जाएगी आपकी किस्त
वीनस विलियम्स बनीं टूर-स्तरीय सिंगल्स मैच जीतने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी
मेरठ के 10 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस