New Delhi, 9 नवंबर . दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आगामी उपचुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने Sunday को उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. पार्टी की ओर से कुल 12 वार्डों में प्रत्याशी उतारे हैं.
आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने यह सूची जारी की.
सूची के अनुसार, दक्षिणपुरी वार्ड से राम स्वरूप कनौजिया, संगम विहार ए से अनुज शर्मा, ग्रेटर कैलाश से ईश्ना गुप्ता, विनोद नगर से गीता रावत, शालीमार बाग बी से बबिता अहलावत, अशोक विहार से सीमा विकास गोयल और चांदनी चौक से हर्ष शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है.
वहीं, चांदनी महल से मुद्दसिर उस्मान कुरैशी, द्वारका बी से राजबाला सेहरावत, मुंडका से अनिल लाकड़ा, नारायणा से राजन अरोड़ा और दिचौन कलां से केशव चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है.
बता दें कि दिल्ली के 12 वार्डों में नगर निगम (एमसीडी) उपचुनाव के लिए 30 नवंबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक वोट डाले जाएंगे. वहीं, वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी.
आपको बताते चलें, दिल्ली एमसीडी में होने वाले इस उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है.
शालीमार बाग-बी वार्ड का प्रतिनिधित्व दिल्ली की मौजूदा Chief Minister रेखा गुप्ता ने पार्षद के नाते किया था, लेकिन Chief Minister पद पर आने के बाद यह सीट रिक्त रह गई. वहीं, द्वारका-बी वार्ड की भाजपा पार्षद कमलजीत सहरावत को पश्चिमी दिल्ली Lok Sabha क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी.
–
पीएसके
You may also like

अंबानी सेˈ भी बड़े बिजनेसमैन हैं संतरे की गोली वाले ये बाबा, पूरी खबर पढ़कर आप भी रह जाएंगे हैरान﹒

ये हैˈ भारत का आखिरी स्टेशन! यहां से पैदल चलकर पहुंच सकते हैं विदेश जानिए इस अनोखे रेलवे स्टेशन का रहस्य﹒

रात कोˈ सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ खा लें 2 लौंग फायदे जान हैरान हो जाएंगे आप﹒

इस वजहˈ से लड़कियां खुद से छोटी उम्र के लड़कों से करना चाहती हैं शादी, होते हैं ये फायदे﹒

भारत से गोबर खरीदने वाले देशों की बढ़ती संख्या और इसके कारण




