पटना, 29 जुलाई . बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने Tuesday को कहा कि विपक्ष सरकार के अंधविरोध में कोई भी बात बोल रहा है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जिन मारे गए आतंकियों को सरकार पहलगाम हमले का आरोपी बता रही है, अब उसे विपक्ष नकार रहा है, तो इसका मतलब है कि विपक्ष को उन आतंकियों की जानकारी है.
उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि विपक्ष को पहलगाम के आतंकियों के हमले की व्यक्तिगत जानकारी है. उन्होंने कहा कि संसद में गृहमंत्री अगर बता रहे हैं तो कुछ प्रमाण होगा. विपक्ष की स्थिति ऐसी हो गयी है कि सरकार बोल रही है तो उसका विरोध करना है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर विपक्ष को आरोपियों की जानकारी है तो वह बता दें, सरकार उस पर भी कार्रवाई करेगी.
उन्होंने कहा कि अपराध की घटना घटेगी तो दुख किसी को भी होता है. अपराध शून्य हो, यह तो आदर्श है, लेकिन सुशासन का मतलब है कि आपराधिक घटनाएं कम से कम हों और अगर घटना हो गई तो अपराधी पहचाने जाएं और उन्हें कानून के हवाले किया जाए. यही नीतीश कुमार की सरकार कर रही है.
उन्होंने चिराग पासवान के कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जाने पर कहा कि अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है. उत्तर प्रदेश में बिहार के अपराधी का एनकाउंटर हुआ है.
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष के विरोध को लेकर उन्होंने साफ लहजे में कहा कि विपक्ष इसे लेकर सिर्फ हौव्वा बना रही है. उन्होंने कहा कि इसमें विरोध करने जैसी कोई बात ही नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि मतदाता पुनरीक्षण को लेकर अब तक लोगों को यही समझ में नहीं आया कि विपक्ष आखिर चाहता क्या है?
उल्लेखनीय है कि विपक्ष मतदाता पुनरीक्षण को लेकर लगातार विरोध कर रहा है. विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने तो इसे लेकर चुनाव बहिष्कार तक करने को लेकर विचार करने की बात कही है.
–
एमएनपी/एएस
The post विपक्ष सरकार के केवल ‘अंधविरोध’ में कुछ भी बोल रही है: विजय चौधरी appeared first on indias news.
You may also like
सपा संविधान का सम्मान नहीं करती : मौलाना साजिद रशीदी
आराध्या को जन्म देने केˈ बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या राय, जानिए कैसे लोगों के तंज के बावजूद कम किया वजन
NZ vs ZIM 1st Test Day 1: मैट हेनरी की घातक गेंदबाज़ी से ज़िम्बाब्वे 149 रन पर ढेर, न्यूजीलैंड ने पहले दिन ही कसा शिकंजा
मां के प्रेमी को बेटीˈ ने लगाया फोन, बोली- 'रात में आऊंगी तेरे घर तैयार रहना, आगे जो हुआ सुनकर पूरे इलाके में मचा हड़कंप
दूध के टैंकर का सील तोड़कर लाइन होटल में हो रही थी मिलावट, आरोपित फरार