Next Story
Newszop

भाजपा राष्ट्रहित में काम करती है और इसके लिए कुर्बानी देती है : गिरिराज सिंह

Send Push

Patna, 31 अगस्त . Union Minister और भाजपा के नेता गिरिराज सिंह ने Sunday को स्पष्ट कहा कि भाजपा किसी को इस्तेमाल नहीं करती. भाजपा राष्ट्रहित में काम करती है और राष्ट्र के लिए कुर्बानी देती है. ‎

‎Patna में पत्रकारों से बातचीत में Samajwadi Party के प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा भाजपा को इस्तेमाल करके छोड़ देने वाली पार्टी बताए जाने पर उन्होंने कहा कि पता नहीं कब उन्हें इस्तेमाल किया गया? वह जानते होंगे ‘यूज एंड थ्रो’. उन्होंने कहा कि इस्तेमाल चीज़ बहुत खतरनाक होती है. किसको इस्तेमाल किया और किसको छोड़ा, ये बात अखिलेश ही जानते होंगे. भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रहित में काम करती है और राष्ट्र के लिए कुर्बानी देती है. ‎

‎दरअसल, Samajwadi Party के प्रमुख अखिलेश यादव Saturday को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने बिहार आए थे और भाजपा पर जमकर निशाना साधा था. भाजपा के नेता और Union Minister गिरिराज सिंह ने महुआ मोइत्रा के एक बयान को लेकर कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी का दुर्भाग्य है. इतना घटिया बयान देने के बाद ममता बनर्जी को माफी मांगनी चाहिए, लेकिन मांगें क्यों? ‎

‎उन्होंने टीएमसी को मुड़ कटवा पार्टी बताते हुए कहा, “जब उनके खिलाफ कोई चुनाव जीत जाता है, तो उसे लटका देते हैं. लेकिन, किसी को गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए. हमारे गांव की कहावत है – सबसे ठठ्ठा, सबसे मजाक. लेकिन अब अगला शब्द नहीं कहूंगा, उससे मजाक नहीं करना चाहिए और यह मजाक बड़ा महंगा पड़ेगा.”

‎चुनाव आयोग के तीन लाख लोगों को नोटिस भेजे जाने पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ठीक ही कह रहा है कि भारत का जो नागरिक है, यही वोट देगा. भारत का जो नागरिक नहीं है, वह वोट क्यों देगा? अगर ये लोग भारत के नागरिक हैं तो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव उनके बगल में खड़े होकर तीन लाख लोगों का सत्यापन कराएं. ‎

‎एमएनपी/एएस

Loving Newspoint? Download the app now