Mumbai , 9 अक्टूबर . टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर Actress हिना खान ने Thursday को अपने मजाकिया और मनमोहक अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने social media पर मजेदार वीडियो शेयर किया.
Actress ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपनी टीम के साथ social media ट्रेंडिंग सॉन्ग ‘दीवाने तो दीवाने हैं’ पर मजेदार रील बनाती नजर आ रही हैं.
इस वीडियो में हिना मेकअप रूम में बैठकर अपनी टीम के साथ मिलकर शानदार एक्सप्रेशंस के साथ लिप-सिंक करती दिख रही हैं.
हिना ने वीडियो के साथ एक मजेदार कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी टीम की मस्ती और पागलपन को बयां किया. उन्होंने लिखा, “क्योंकि हम सब बहुत पागल हैं, टीम हिना खान आपके लिए. हम सब एक तस्वीर में नहीं आ पाए.”
‘दीवाने तो दीवाने हैं’ गाने की बात करें तो यह गाना 90 के दशक का एक हिट ट्रैक है, जिसे मशहूर गायिका श्वेता शेट्टी ने अपनी आवाज दी है. गाने के बोल श्याम अनुरागी ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत जवाहर वट्टल और रवि पवार ने मिलकर तैयार किया है. यह गाना सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले रिलीज हुआ था और आज भी इसका जादू बरकरार है.
वर्तमान में यह गाना social media पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. कई social media यूजर्स, इंफ्लूएंसर्स और सेलेब्रिटीज इस गाने पर रील्स बनाकर अपने फैंस के साथ मस्ती भरे अंदाज में जुड़ रहे हैं.
हिना खान टेलीविजन की दुनिया में अपने दमदार अभिनय और स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती हैं. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे धारावाहिक से मशहूर हुईं Actress ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘नागिन’ जैसे कई मशहूर टेलीविजन शोज में नजर आ चुकी हैं. हिना खान ने 2020 में फिल्म ‘हैक्ड’ से Bollywood में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. Actress वेब सीरीज ‘डैमेज्ड 2’ के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी पहचान बना चुकी है.
हिना social media पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और अपने फैंस के साथ लगातार जुड़ी रहती हैं.
–
एनएस/जीकेटी
You may also like
सिवनीः संदिग्ध आचरण पर 9 पुलिसकर्मी निलंबित
राजगढ़ः दो महिलाओं की मौत के मामले में आरोपित कार चालक को सात साल की सजा
अनूपपुर: ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, शव रख ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
तालिबान के विदेश मंत्री भारत यात्रा पर, द्विपक्षीय और क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा संभव
आदिवासियों की सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक है मुड़मा मेला : मंत्री