New Delhi, 9 जुलाई . एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप 2025 का आयोजन चिली में होना है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत नामीबिया के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले दिन (1 दिसंबर) ही करेगी.
आयोजक चिली भी 1 दिसंबर को ही अपना पहला मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी. नीदरलैंड वर्तमान जूनियर महिला विश्व चैंपियन है और दुनिया की नंबर एक टीम है.
टूर्नामेंट का आगाज इसी दिन जर्मनी और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा.
यह टूर्नामेंट 1 से 13 दिसंबर, 2025 तक सैंटियागो शहर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 24 टीमें भाग लेंगी.
भारतीय टीम को ग्रुप ‘सी’ में रखा गया है. भारत के साथ ग्रुप में जर्मनी, आयरलैंड और नामीबिया हैं.
टूर्नामेंट में भारत 3 दिसंबर को जर्मनी और 5 दिसंबर को आयरलैंड से भिड़ेगा.
महिला जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप पिछली बार साल 2023 में सैंटियागो में ही आयोजित किया गया था, जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया था. इस बार टीमों की संख्या में इजाफा हुआ है. पहली बार ऐसा हो रहा है कि 24 टीमें हिस्सा लेंगी. इस वजह से फैंस को पहले के मुकाबले ज्यादा मैच देखने को मिलेंगे और उनका रोमांच भी दोगुना होने की उम्मीद है.
12 जून को हुए ड्रॉ के अनुसार,
पूल ‘ए’ में नीदरलैंड, जापान, चिली, मलेशिया
पूल ‘बी’ में अर्जेंटीना, बेल्जियम, ज़िम्बाब्वे, वेल्स
पूल ‘सी’ में भारत, जर्मनी, आयरलैंड, आयरलैंड
पूल ‘डी’ में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, चीन और ऑस्ट्रिया
पूल ‘ई’ में ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, कनाडा और स्कॉटलैंड
पूल ‘एफ’ में संयुक्त राज्य अमेरिका, कोरिया, न्यूजीलैंड और उरुग्वे शामिल हैं.
क्रॉसओवर और नॉकआउट राउंड के मैच 7 दिसंबर से खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 14 दिसंबर को खेला जाएगा.
–
पीएके/एससीएच
The post महिला जूनियर हॉकी विश्व कप में भारतीय टीम का पहला मैच नामीबिया से first appeared on indias news.
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 10 जुलाई 2025 : आज गुरु पूर्णिमा व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
49 लाख कमाने का मौका, बिना डिग्री वाले लोगों को भी जॉब दे रहा अमेरिका, इन 3 पोस्ट पर निकाली वैकेंसी
Scarlett Johansson की Jurassic World Rebirth ने चीन में मचाई धूम
धनुष की नई फिल्म D54 की शुरुआत, थलापति विजय के लिए सेट का उपयोग
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा