Next Story
Newszop

नोएडा : 2.39 करोड़ की ठगी करने वाले दो शातिर मुरादाबाद से गिरफ्तार

Send Push

नोएडा, 15 मई . नोएडा साइबर क्राइम थाना की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डिजिटल अरेस्ट के जरिए 2 करोड़ 39 लाख 16 हजार 700 रुपए की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर आरोपियों को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मुकेश सक्सेना और अनीस अहमद के रूप में हुई है. पीड़ित ने 18 मार्च को साइबर क्राइम थाना, नोएडा में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात साइबर अपराधियों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर मानव तस्करी के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद डिजिटल अरेस्ट के बहाने 2.39 करोड़ रुपए की ठगी की.

जांच के दौरान कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम टीम ने मुरादाबाद से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और संदिग्ध बैंक खातों को फ्रीज करा दिया गया. अब तक 6,72,237 रुपए फ्रीज किए जा चुके हैं और रिफंड की प्रक्रिया जारी है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान मुकेश सक्सेना (50), निवासी श्रीकृष्णा कॉलोनी, चंद्रनगर, थाना सिविल लाइन, मुरादाबाद और अनीस अहमद (39), निवासी धीमरी रोड करुला, थाना कटघर, मुरादाबाद के रूप में हुई है.

पुलिस पूछताछ में मुकेश सक्सेना ने बताया कि वह मुरादाबाद में अकाउंट्स का कार्य करता है और आर्थिक तंगी झेल रहा है. इसी दौरान उसकी मुलाकात अनीस अहमद से हुई. अनीस उसे करंट अकाउंट उपलब्ध कराता था, जिसे वह कमीशन पर अन्य आरोपियों को देता था.

इस साजिश के तहत पीड़ित से धोखाधड़ी कर मुकेश के खाते में 18 लाख रुपए मंगवाए गए, जिन्हें अभियुक्तों ने आपस में बांट लिया. अनीस अहमद के बैंक खाते से जुड़े करीब 12 करोड़ रुपए की ठगी के मामले एनसीआरपी पोर्टल पर सामने आए हैं. उसके खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों जैसे दिल्ली, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु और तेलंगाना में कुल 15 शिकायतें दर्ज हैं.

मुकेश सक्सेना के बैंक खाते से जुड़ी 2 करोड़ रुपए की ठगी पाई गई है. उसके खिलाफ एनसीआरपी पोर्टल पर 18 शिकायतें दर्ज हैं, जिनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.

पीकेटी/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now