Next Story
Newszop

बोकारो में इलेक्ट्रो स्टील प्लांट में रोजगार की मांग पर प्रदर्शन, लोगों और पुलिस में झड़प, थाना प्रभारी घायल

Send Push

बोकारो, 20 अगस्त . झारखंड के बोकारो जिले के चंदनकियारी स्थित वेदांता इलेक्ट्रो स्टील कंपनी में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग को लेकर Wednesday को प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों और पुलिस के बीच जोरदार झड़प हो गई.

इस घटना में सियालजोरी थाना प्रभारी मनीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके सिर में चोट आई है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इलेक्ट्रो स्टील के आसपास स्थित गांवों के ग्रामीण झारखंड शोषण मुक्ति उलगुलान मंच के बैनर तले कंपनी में रोजगार की मांग को लेकर लंबे समय आंदोलनरत हैं.

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत Wednesday को बड़ी संख्या में ग्रामीण अलकुशा मोड़ पहुंचे और सड़क जाम कर दिया. इस दौरान यातायात घंटों बाधित रहा. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने और सड़क जाम खत्म करने की अपील की. साथ ही कंपनी प्रबंधन से वार्ता कराने का भी आश्वासन दिया.

लेकिन, प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं हुए. उनका कहना था कि प्रबंधन के लोगों को यहीं आना पड़ेगा. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस बढ़ी और देखते ही देखते धक्का-मुक्की शुरू हो गई.

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है. पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया है, हालांकि ग्रामीणों के बीच आक्रोश अभी भी बना हुआ है.

प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है. प्रदर्शन में प्लांट से सटे चंदाहा, सियालजोरी व भागाबांध के सैकड़ों रैयत शामिल थे.

उनका आरोप है कि कंपनी रोजगार में बाहरी लोगों को प्राथमिकता दे रही है और स्थानीय युवाओं की अनदेखी की जा रही है. पूर्व में भी ग्रामीणों ने कंपनी में नियोजन, विस्थापितों को उचित मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था. इसे लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच टकराव की घटनाएं हो चुकी हैं.

एसएनसी/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now