Mumbai , 1 नवंबर . पश्चिमी संस्कृति का लोकप्रिय पर्व ‘हेलोविन’ धीरे-धीरे अब India में देखने को मिल रहा है. खास तौर पर इसका असर Bollywood में देखने को मिलता है. Saturday को Actress सोहा अली खान और नेहा धूपिया ने इसकी झलक social media पर शेयर की.
पश्चिमी देशों में 31 अक्टूबर को ‘हेलोवीन फेस्टिवल’ मनाया जाता है. इसे फॉलो करते हुए Actress सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वे अपनी बेटी और पति के साथ नजर आ रही हैं.
सोहा ने कैप्शन लिखा, “यह हमारा हेलोवीन का ग्रुप है. स्टार, थोड़ी घबराई हुई मां और सुपर पावरफुल डैड. जल्द ही वर्ल्ड टूर पर निकलेंगे.”
Actress नेहा धूपिया भी पीछे नहीं रहीं. उन्होंने पति अंगद बेदी और बच्चों के साथ हेलोवीन का वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “1, 2, 3… चलो हेलोवीन.”
सोहा अली खान अब भले ही सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आतीं, लेकिन वे इन दिनों नए पॉडकास्ट को लेकर व्यस्त हैं, जिसका नाम ‘ऑल अबाउट हर’ है. वहीं, नेहा धूपिया की बात करें तो वे भी कई शोज होस्ट करती हैं और वे पिछली बार ‘बैड न्यूज’ में नजर आई थीं.
हेलोवीन मुख्य रूप से 31 अक्टूबर को मनाया जाता है. यह पर्व करीब 2000 साल पुरानी सेल्टिक परंपरा से जुड़ा है. मानना था कि 31 अक्टूबर की रात मृतकों की आत्माएं पृथ्वी पर लौटती हैं और अच्छी आत्माएं तो परिवार से मिलती थीं, लेकिन बुरी आत्माएं परेशान करती थीं.
वहीं, उस दौर में लोग बुरी आत्माओं से बचने के लिए अलाव जलाते, और पशु की खाल व भयानक मुखौटे पहनते थे. यहीं से इस पर्व की शुरुआत हुई और धीरे-धीरे यह हर जगह मशहूर हो गया है.
India में भले ही हेलोवीन पारंपरिक न हो, लेकिन Bollywood सितारे इसे अपने अंदाज में मनाते हैं.
–
एनएस/एबीएम
You may also like

देवरˈ की शर्मनाक हरकत, भाभी ने पहले दबाया मामला, बेटी की इज़्ज़त लगी दांव पर, दर्दनाक कहानी सुनकर रूह कांप जाएगी, पटना में शर्मसार करने वाली वारदात﹒

येˈ जापानी लड़की माइक्रोसॉफ्ट की नौकरी छोड़ पढ़ा रही है भारतीय दर्शन इस वजह से पसंद आया हिंदू धर्म﹒

अनूपपुर: अमरकंटक का रामघाट 51 हजार दीपों से हुआ जगमग

अनूपपुर: चार और दो पहिया वाहन की आमने-सामने से टक्कर, युवक की मौके पर मौत

अच्छाˈ समय आने की 7 निशानियां यदि आपके साथ भी हो रही हैं ऐसी चीजें तो हो जाइए खुश﹒




