Next Story
Newszop

ओमान मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया एंड ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर की मेजबानी करेगा

Send Push

दुबई, 10 जुलाई . ओमान इस साल अक्टूबर में आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप एशिया एंड ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर की संयुक्त मेजबानी करेगा.

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया एंड ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर में नौ टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं.

2024 के सब-रीजनल क्वालीफायर कुवैत, मलेशिया, यूएई, कतर, जापान, समोआ, नेपाल, पापुआ न्यू गिनी और मेजबान ओमान के साथ मिलकर अगले साल होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में तीन स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे.

इन टीमों में से ओमान, नेपाल, पापुआ न्यू गिनी और यूएई पहले भी पुरुष टी20 विश्व कप में हिस्सा ले चुके हैं. यह टूर्नामेंट 10 दिनों तक चलेगा, जिसमें ग्रुप चरण 8-10 अक्टूबर तक खेला जाएगा.

नौ टीमों को तीन-तीन के तीन ग्रुप में बांटा गया है. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर सिक्स चरण में पहुंचेंगी, जो 12-17 अक्टूबर तक खेला जाना है.

सुपर सिक्स चरण के अंत में, शीर्ष तीन टीमें भारत और श्रीलंका में होने वाले पुरुष टी20 विश्व कप 2026 में अपनी जगह पक्की करेंगी.

ग्रुप-1 में संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया और कतर की टीमें शामिल हैं, जबकि ग्रुप-2 में नेपाल और कुवैत के साथ-साथ पूर्वी एशिया-प्रशांत की उभरती हुई ताकत जापान भी है. मेजबान ओमान, पापुआ न्यू गिनी और समोआ के साथ ग्रुप-3 में है.

इस बीच, ईस्ट एशिया-पैसिफिक विमेंस टीमों के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 के सफर की शुरुआत की भी घोषणा कर दी गई है. उनकी क्वालीफाइंग प्रतियोगिता सितंबर में आयोजित की जाएगी.

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप ईस्ट एशिया-पैसिफिक (ईएपी) क्वालीफायर 9 से 15 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. यह फिजी की राजधानी सुवा में खेला जाएगा. मेजबान फिजी के साथ इस क्वालीफायर में वानुअतु, पापुआ न्यू गिनी, इंडोनेशिया, जापान, समोआ, कुक आइलैंड्स और फिलीपींस की टीमें हिस्सा लेंगी.

टीमों को फाइनल से पहले चार-चार के दो ग्रुप में बांटा जाएगा. फाइनल में जीतने वाली टीम को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप ग्लोबल क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा.

आरएसजी/एबीएम

The post ओमान मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया एंड ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर की मेजबानी करेगा first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now