Lucknow, 22 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश Government को राज्य को रफ्तार देने के लिए और निवेशकों को सहूलियत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब देश के पांच प्रमुख महानगरों Mumbai , Bengaluru, हैदराबाद, चेन्नई और New Delhi में ‘इन्वेस्ट यूपी’ के सैटेलाइट इन्वेस्टमेंट प्रमोशन ऑफिस खोले जाएंगे.
इसका उद्देश्य देश के बड़े औद्योगिक केंद्रों से पूंजी निवेश को सीधे यूपी तक लाना और निवेशकों को राज्य की नीतियों एवं संभावनाओं से जोड़ना है. Chief Minister योगी पहले ही इन्वेस्ट यूपी के पुनर्गठन प्रस्ताव को हरी झंडी दे चुके हैं. इसी क्रम में इन सैटेलाइट ऑफिसों की स्थापना किए जाने का प्रस्ताव है, जो राज्य में औद्योगिक विकास को नई रफ्तार देंगे.
प्रत्येक ऑफिस में एक जनरल मैनेजर, एक असिस्टेंट जनरल मैनेजर, दो उद्यमी मित्र, दो एग्जीक्यूटिव और दो ऑफिस असिस्टेंट की टीम कार्य करेगी. सभी पांचों कार्यालयों पर कुल 12 करोड़ रुपये से अधिक की वार्षिक धनराशि व्यय होने का अनुमान है.
Government की योजना के अनुसार, प्रत्येक शहर का सैटेलाइट ऑफिस अपनी भौगोलिक और औद्योगिक विशेषता के अनुरूप रणनीतिक क्षेत्रों पर केंद्रित रहेगा. Mumbai ऑफिस वित्तीय सेवाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर, फिनटेक और ईएसजी फंड पर ध्यान देगा. Bengaluru ऑफिस जीसीसी, एयरोस्पेस, सेमीकंडक्टर, ईवी और डीपटेक सेक्टर पर फोकस करेगा. हैदराबाद ऑफिस फार्मा, डेटा सेंटर, हेल्थटेक और एंटरप्राइज सैस उद्योगों पर केंद्रित रहेगा.
चेन्नई ऑफिस ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेक्सटाइल और हार्डवेयर निर्माण उद्योगों में निवेश आकर्षित करेगा. New Delhi ऑफिस समर्पित इन्वेस्ट यूपी एवं एशिया-यूरोपीय संघ सुविधा कार्यालय के रूप में कार्य करेगा. Government का यह कदम निवेशकों से नजदीकी संवाद बढ़ाने और राज्य की ‘ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस’ की छवि को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ का कहना है कि उत्तर प्रदेश अब केवल उपभोक्ता राज्य नहीं, बल्कि निवेशकों का पसंदीदा गंतव्य बन चुका है. सैटेलाइट ऑफिस इस दिशा में सेतु का काम करेंगे. इन सैटेलाइट ऑफिसों के माध्यम से उत्तर प्रदेश देश के शीर्ष औद्योगिक केंद्रों में अपनी स्थायी मौजूदगी दर्ज करेगा और वैश्विक निवेश मानचित्र पर एक नई पहचान बनाएगा.
–
विकेटी/एएस
You may also like

Khesari Lal yadav : खेसारी लाल यादव की मैडम और उनकी स्कॉर्पियो, चन्दा देवी ने संभाला पति के लिए मोर्चा

Delhi News: दिल्ली के 4 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी अभियान शुरू

'चलो प्रीति एयर इंडिया को ढूंढते हैं...' कॉमेडियन अदिति मित्तल का दिल छूने वाला पोस्ट, एयर होस्टेस की हो रही खोज

दिल्ली: एएटीएस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी बरामद –

Video: मुंह में डाला चटाई बम, फिर लगा दी आग, पटाखे फोड़ने का ऐसा वीडियो वायरल, देख उड़ जाएंगे होश




