Next Story
Newszop

बिहार के मंत्री ने की पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

Send Push

बेगूसराय, 19 अप्रैल . बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयानों पर आक्रोश व्यक्त किया है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि पश्चिम बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.

बेगूसराय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार मानवता को कलंकित कर रही है. वहां जो कुछ भी हो रहा है, वह बहुत गलत है और उसे देखते हुए केंद्र सरकार को वहां राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए.

बिहार के मंत्री सुरेंद्र मेहता ने राजद नेता तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री और अगले चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनने के बयान पर कहा कि वह “मुंगेरी लाल के हसीन सपने” देख रहे हैं. वैसे, सपना देखने में किसी को पाबंदी नहीं है.

उन्होंने दावा किया कि वह कभी भी बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. इस साल होने वाले चुनाव में एनडीए जीत का इतिहास बनाते हुए बहुमत में आएगी और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.

मंत्री सुरेंद्र मेहता ने महागठबंधन के तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट करने पर कहा कि जिनके माता-पिता का राज ‘जंगलराज’ कहलाया, जिनके माता-पिता के राज में शिल्पी गौतम जैसे मामले हुए, उस सरकार को बिहार की जनता फिर से कभी नहीं आने देगी.

उन्होंने कहा कि 15 साल पहले लालू यादव और राबड़ी देवी के राज में जो कुछ हुआ था, वह आम जनता के जेहन में है. तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने का कोई हक नहीं है. उन्होंने दावा किया कि एनडीए पूरी तरह से मजबूत है और एकजुट होकर 2025 में चुनाव लड़ेगी और 225 सीटें जीतकर एक बार फिर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे.

एमएनपी/एबीएम/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now