बिहार शरीफ, 30 अक्टूबर . भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और Union Minister जगत प्रकाश नड्डा ने Thursday को नालंदा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जहां-जहां एनडीए Government है, वहां विकास है. बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के काम दिख रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जहां भी एनडीए की Government आई है, वहां-वहां विकास हुआ है. जहां-जहां दूसरे दलों की Government आई, वहां विकास थम सा गया. पिछले 20 साल में नीतीश कुमार के नेतृत्व में और पीएम Narendra Modi के आशीर्वाद से बिहार ने फिर से विकास की रफ्तार को पकड़ा और विकास की ओर चल पड़ा. आने वाला चुनाव बिहार के विकास की गति को बनाए रखने वाला चुनाव है.
जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार में आज चारों तरफ उजाला है. गांव में 23-24 घंटे बिजली आती है. गांवों को सड़क से जोड़ दिया गया है. हर घर नल, हर घर जल कार्यक्रम से बिहार के 1.60 करोड़ परिवारों को नल से जल पहुंचा दिया गया है. उजाले का महत्व तब होता है, जब आप अंधकार की त्रासदी को पहचानते हों.
उन्होंने राजद शासनकाल की चर्चा करते हुए कहा कि 20 साल पहले लालू यादव के राज में 90 के दशक से लेकर 2005 तक ये अंधकारमय बिहार था, ये जंगलराज वाला बिहार था. आज पीएम मोदी के आशीर्वाद से और नीतीश की कड़ी मेहनत के कारण आज ये बदला हुआ बिहार है, विकास की लंबी छलांग लगाता हुआ बिहार है.
नड्डा ने महिलाओं के सशक्तिकरण की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार की Government ने महिला रोजगार योजना के अंतर्गत महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपए डाले हैं. चुनाव के बाद बहनों के स्वरोजगार के लिए दो लाख रुपए उनके बैंक खातों में भेजे जाएंगे.
उन्होंने साफ लहजे में कहा, “मैं कांग्रेस और राजद के बारे में बात करता हूं, तो याद रखिएगा कि इन्हें चुनाव में जनता से कोई मतलब नहीं है. लालू अपने बेटे को Chief Minister बनाने में लगे हैं और सोनिया अपने बेटे राहुल को Prime Minister बनाने में लगी हैं. इन्हें जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है. इन्हें केवल अपने परिवार की चिंता है.”
उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल में बिहार में फिरौती और अपहरण उद्योग बन गया था. डॉक्टर, इंजीनियर जैसे प्रोफेशनल्स बिहार छोड़कर जाने लगे थे, क्योंकि इनका सरेआम अपहरण होता था और अपहरण की फिरौती की रकम Chief Minister निवास से तय होती थी. बिहार में यह जंगलराज था.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like

भारत के फाइनल में पहुंचते ही रोने लगीं जेमिमा रोड्रिगेज, बताया क्यों नही मनाया शतक लगाने के बाद जश्न

मुंबई: कई घंटों तक बच्चों को बंधक बनाने वाले किडनैपर की मौत, अब तक क्या-क्या पता चला?

ट्रक ने आंध्र प्रदेश के दर्शनार्थियों से भरी ट्रैवलर काे मारी टक्कर , दर्जन भर घायल

छात्रों के कौशल विकास एवं नवाचार से समाज के लिए नौकरियों का सृजन आवश्यक: प्रो.रोहित रमेश

Bihar Election : RJD-कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र नहीं, अपनी रेटलिस्ट जारी की है, छपरा में राहुल-तेजस्वी पर PM मोदी का निशाना




