काठमांडू, 17 सितंबर . नेपाल स्थित मां जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी मुख्य महंत राम रोशन दास ने Wednesday को Prime Minister Narendra Modi को जन्मदिन की बधाई दी.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि हम Prime Minister मोदी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देते हैं. उन्होंने वैश्विक मंच पर जिस तरह से सनातन धर्म को ख्याति दिलाई है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. उन्होंने अपनी कुशलता के दम पर लोकप्रियता हासिल की है, जिसका हर कोई कायल है. हम संपूर्ण जनकपुरवासियों की ओर से उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हैं. Prime Minister मोदी ने हर किसी के दिल में अपने लिए जगह बनाई है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से Prime Minister मोदी ने वैश्विक मंच पर India का नाम ऊंचा किया है, ठीक उसी प्रकार से वे हमारे देश नेपाल की भी सुध बीच-बीच में लेते रहें. हम प्रार्थना करते हैं कि Prime Minister हमेशा खुश रहें.
साथ ही, उन्होंने नेपाल के जेन जी विरोध प्रदर्शन का भी जिक्र किया और कहा कि हाल ही में हमने नेपाल में जेन जी के विरोध प्रदर्शन को देखा. इस प्रदर्शन में कई युवाओं को अपनी जान भी गंवानी पड़ी. लेकिन, राहत की बात यह है कि अब हमारा देश दोबारा से पटरी पर लौट रहा है.
उन्होंने इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि पहले नेपाल एक हिंदू राष्ट्र था, जो अपनी सनातन संस्कृति के लिए समस्त विश्व में विख्यात था. लेकिन, इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि कुछ कारणों की वजह से इस पर कुठाराघात हुआ है. ऐसी स्थिति में मैं आग्रह करता हूं कि दोबारा से उस संस्कृति को वापस लौटाने की कोशिश की जाए. जो पहचान नेपाल खो चुका है, वो पहचान उसे दोबारा से मिले. यही हमारी प्रार्थना है. मेरी यही प्रार्थना है कि नेपाल विश्व मंच पर अपनी पहचान बनाए.
वहीं, उन्होंने Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी यही प्रार्थना है कि भगवान उन्हें हमेशा खुश, दीर्घायु और स्वस्थ रखे. यही हमारी ईश्वर से प्रार्थना है. वो अगर लोकप्रिय रहेंगे, तो हम भी खुश रहेंगे, क्योंकि हमारा पड़ोसी खुश रहेगा, तो हम भी खुश रहेंगे. हमने कभी-भी India को अलग नहीं समझा. मैं समझता हूं कि India और नेपाल के बीच अटूट संबंध है, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है.
–
एसएचके/डीएससी
You may also like
job news 2025: 4128 पदों पर निकली हैं इस विभाग में भर्ती, चाहे तो आप भी कर सकते हैं आवेदन
भारत बार काउंसिल ने वकील राकेश किशोर की सदस्यता निलंबित की
बिहार में भारी बारिश का अलर्ट! 23 जिलों में येलो अलर्ट, अगले 48 घंटे में मौसम और खराब
फ्लिपकार्ट सेल में शख्स ने ऑर्डर किया iPhone 16, बॉक्स में मिला सैमसंग का फोन, पढ़ें चौकानें वाला मामला
मुख्यमंत्री ने दी पूर्व केंद्रीय मंत्री बिजया चक्रवर्ती को जन्मदिन की शुभकामनाएं