जयपुर, 17 मई . राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक और नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल ने 25 मई को जयपुर में राजस्थान लोक सेवा आयोग के खिलाफ एक विशाल विरोध रैली की घोषणा की है.
हनुमान बेनीवाल ने इसे ‘आर-पार की लड़ाई’ करार देते हुए 2021 एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने और राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) में आमूलचूल बदलाव की मांग की है.
मीडिया से बात करते हुए बेनीवाल ने आरपीएससी के भीतर चल रहे कथित भ्रष्टाचार की आलोचना की और कहा कि पेपर लीक घोटाले के सिलसिले में आरपीएससी के दो सदस्यों और कई अन्य की गिरफ्तारी के बावजूद राज्य सरकार निष्क्रिय बनी हुई है.
उन्होंने कहा, “लाखों बेरोजगार युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है. यह अन्याय अब और नहीं चल सकता.”
बेनीवाल ने घोषणा की कि न्याय की मांग के लिए 25 मई को पूरे राजस्थान से एक लाख से अधिक युवाओं के जयपुर में इकट्ठा होने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा, “यह महज एक रैली नहीं है; यह अपने अधिकारों के लिए लोगों का आंदोलन है. रैली का स्थान संघर्ष समिति और पार्टी कार्यकर्ताओं के परामर्श से तय किया जाएगा और शीघ्र ही इसकी घोषणा की जाएगी.”
सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए बेनीवाल ने कहा, “सत्ता में आने से पहले भाजपा ने भर्ती भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस की आलोचना की थी, लेकिन अब वे उसी रास्ते पर चल रहे हैं.”
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा लोक सेवा आयोग सुधारों के मामले में कांग्रेस से अलग नहीं है.
उन्होंने दोनों पार्टियों को एक सिक्के के दो पहलू बताते हुए कहा, “एक नागनाथ है, दूसरा सांपनाथ है – दोनों ही मेहनती उम्मीदवारों की पीड़ा के लिए जिम्मेदार हैं.”
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
कुछ इस तहर शुरू हुई थी पितृ पक्ष की परम्परा, श्राद्ध से पितरों की होने लगी थी तबीयत खराब
आज का कुंभ राशिफल 18 मई 2025 : आपको परिवार के किसी बड़े सदस्य से अच्छी सलाह मिलेगी
17 पॉइंट के साथ भी IPL 2025 से बाहर हो सकती है RCB, कहीं टूट ना जाए एक बार फिर चैंपियन बनने का सपना
आज का मकर राशि का राशिफल 18 मई 2025 : किसी से शुभ समाचार मिलेगा, खुशियां दरवाजे पर दस्तक देगी
18 मई रविवार की सुबह पलट जाएगी इन राशियों की किस्मत