पटना, 9 जुलाई . बिहार में महागठबंधन के समर्थन से आयोजित बिहार बंद के दौरान पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के साथ गाड़ी पर चढ़ने से रोके जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी.
पप्पू यादव ने इसे संविधान, अल्पसंख्यकों के अधिकारों और 140 करोड़ भारतीयों की लड़ाई करार दिया. उन्होंने कहा, “हमें वाहन पर चढ़ने नहीं दिया गया, अंदर सभी लोग कांग्रेस से थे. यह मेरी जिंदगी की लड़ाई है, मेरे समाज की लड़ाई है. यह संविधान की रक्षा और अल्पसंख्यकों के दर्जे की लड़ाई है. इसमें सम्मान और अपमान की क्या बात है. कहीं कोई अपमान की बात नहीं है, हम लोगों का संबंध सीधे मतदाताओं से है.”
उन्होंने कहा, “मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कौन मेरे लिए क्या चाहता है. फर्क सिर्फ इतना है कि मैंने बंद का वादा किया था और अब पूरा बिहार एकजुट है. लोग कांग्रेस का झंडा थामे मार्च निकाल रहे हैं. बाद में महागठबंधन ने भी इसका समर्थन किया. कौन क्या चाहता है, और कौन नहीं, यह उनकी अपनी समस्या है. मैं हमेशा अच्छा चाहता हूं.”
उन्होंने कहा कि जीवन में तमाम मौकों पर अलग-अलग तरह की परिस्थितियां आती हैं, लेकिन उसे सम्मान और अपमान से जोड़ लेना गलत है. हम और हमारी पार्टी गरीबों की लड़ाई के लिए हमेशा आगे रही है और हम उनकी लड़ाई लड़ते रहेंगे. मुझे सिर्फ बिहार के लोगों के हक और संविधान की रक्षा की चिंता है. यह आंदोलन किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता की लड़ाई है. संवैधानिक अधिकारों और सामाजिक न्याय के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा. यह बिहार की लड़ाई है और हमारी एकता ही हमारी ताकत है.
उल्लेखनीय है कि Wednesday को बिहार बंद के दौरान कई शहरों में प्रदर्शनकारियों ने सड़कें जाम कीं और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की. पूर्णिया, पटना, दरभंगा और अन्य जिलों में भारी भीड़ देखी गई. पुलिस ने कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन आंदोलन शांतिपूर्ण रहा.
–
एकेएस/एकेजे
The post सम्मान-अपमान की कोई बात नहीं, हम संविधान की लड़ाई लड़ रहे : पप्पू यादव first appeared on indias news.
You may also like
49 लाख कमाने का मौका, बिना डिग्री वाले लोगों को भी जॉब दे रहा अमेरिका, इन 3 पोस्ट पर निकाली वैकेंसी
Scarlett Johansson की Jurassic World Rebirth ने चीन में मचाई धूम
धनुष की नई फिल्म D54 की शुरुआत, थलापति विजय के लिए सेट का उपयोग
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा
आज की स्कूल सभा के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल