रांची, 12 अक्टूबर . मोरहाबादी मैदान में Sunday को ‘स्वदेशी मैराथन’ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में Jharkhand के Governor संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.
हरी झंडी दिखाने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6.30 बजे से हुई, जिसमें करीब 25 हजार लोगों ने हिस्सा लिया. इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देते हुए आत्मनिर्भर India के विचार को मजबूत करना था.
इस मौके पर Governor संतोष कुमार गंगवार ने कहा, “स्वदेशी का नारा हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के उस विचार की याद दिलाता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि स्वदेशी अपनाना केवल वस्तुओं का चयन नहीं, बल्कि देश के प्रति समर्पण का भाव है. ये भाव हमें स्वदेशी की भावना से जोड़ता है, जिसे महात्मा गांधी ने स्वतंत्र India का आधार माना था. पीएम मोदी देशवासियों से ‘वोकल फॉर लोकल’ का आह्वान करते रहे हैं. पीएम स्थानीय उत्पादों को अपनाने पर जोर दे रहे हैं. Jharkhand के लोग इस अभियान को पूरे समर्पण के साथ आगे बढ़ा रहे हैं. ऐसे में विकसित India का सपना साकार होने से कोई रोक नहीं सकता.”
मंत्री संजय सेठ ने कहा, “हम चाहते हैं कि सभी देशवासी स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा दें. करीब 25 हजार लोगों ने साढ़े पांच किलोमीटर की मैराथन में हिस्सा लिया है. इन लोगों ने स्वदेशी चीजें अपनाने का संकल्प लिया है. मैं इस जोश के लिए रांची की जनता को सलाम करना चाहूंगा. हमें पीएम मोदी का संकल्प पूरा करना चाहिए. हमने संकल्प लिया है कि जीवन में स्वदेशी चीजों का इस्तेमाल करेंगे.”
कर्नल वीएन थापर ने कहा, “मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मुझे आयोजन के लिए निमंत्रण मिला. खेलों में हिस्सा लेना और खेल को बढ़ावा देना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. पीएम मोदी ने मोटापा खत्म करने की बात कही है. खेलों में हिस्सा लेकर हम फिट रह सकते हैं.”
मैराथन में हिस्सा लेने पहुंची एक छात्रा ने कहा, “हमें स्वदेशी अपनाना चाहिए. हमें दीपावली जैसे त्योहारों में चाइनीज के बजाय स्वदेशी चीजों को इस्तेमाल करना चाहिए. मिट्टी के दीयों से घर को रोशन करना चाहिए. ये मैराथन सभी को फिट रहने का संदेश भी देती है.”
–
आरएसजी
You may also like
पुरानी रंजिश में तीन दोस्तों ने मिलकर की एक दोस्त की हत्या, शव को बोरे में भरकर नदी में फेका,तीनों गिरफ्तार
मुठभेड़ में नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, गोली लगी
श्रीराम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : गोविंद देव गिरि
भारत में मध्यस्थता संबंधी न्यायशास्त्र को अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप बनाने की आवश्यकता: न्यायमूर्ति महेश्वरी
भारतीय सेना का ऑस्ट्रेलिया में संयुक्त सैन्य अभ्यास AUSTRAHIND 2025