अजनाला, 6 सितंबर . पंजाब के बाढ़ प्रभावित अजनाला क्षेत्र के आठ वर्षीय अभिजोत सिंह को अब नई जिंदगी की उम्मीद जगी है. पंजाब सरकार की पहल पर उसका इलाज अमृतसर स्थित बेबे नानकी अस्पताल में मुफ्त शुरू कर दिया गया है. बच्चा पिछले तीन साल से गंभीर गुर्दे की बीमारी से जूझ रहा था, लेकिन हाल ही में आई बाढ़ ने परिवार की आर्थिक स्थिति पूरी तरह खराब कर दी, जिससे उसका इलाज रुक गया था.
अभिजोत की हालत की जानकारी जैसे ही social media के जरिए सामने आई, पंजाब के Chief Minister भगवंत मान ने तुरंत ट्वीट कर घोषणा की कि बच्चे का पूरा इलाज सरकार की ओर से कराया जाएगा. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया.
अभिजोत की चाची जोबनप्रीत कौर ने बताया कि पहले उसका इलाज चंडीगढ़ पीजीआई से चल रहा था, लेकिन महंगे इलाज और दवाइयों के कारण परिवार बुरी तरह टूट चुका था. बाढ़ में घर और खेत डूबने के बाद इलाज बंद हो गया था. उन्होंने सीएम का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार ने उन्हें फिर से उम्मीद दी है.
बेबे नानकी अस्पताल की डॉक्टर सिमरजीत कौर ने बताया कि बच्चा तीन साल से गुर्दे की बीमारी से पीड़ित है. अस्पताल पहुंचने पर उसके पूरे शरीर में सूजन थी, लेकिन वह क्लीनिकली स्थिर है. डॉक्टरों की टीम उसके इलाज में पूरी तरह लगी हुई है और सीएम के निर्देश पर सारा इलाज मुफ्त किया जा रहा है.
अभिजोत की दादी ने कहा कि सरकार के सहयोग से अब उन्हें भरोसा है कि बच्चा जल्द स्वस्थ होकर स्कूल जा सकेगा. बाढ़ से जूझ रहे परिवारों के लिए यह कदम एक बड़ी राहत है और यह संदेश भी कि सरकार उनके साथ खड़ी है.
Chief Minister भगवंत मान ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि अमृतसर साहिब के गांव तलवंडी के निवासी 8 साल के बच्चे अभिजोत सिंह जो कि किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं, आज उसके परिवार का एक वीडियो सामने आया है. सरकार की ओर से बच्चे के इलाज के लिए परिवार की हर संभव मदद की जाएगी. हम राज्य के किसी भी व्यक्ति को इलाज और दवाई के मामले में वंचित नहीं रहने देंगे.
–
एएसएच/जीकेटी
You may also like
Vice President Election: उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए बिछने लगी बिसात, इन पार्टियों से मिलेगी एनडीए को खुश करने वाली खबर!
इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम 'फेल', हूती विद्रोहियों ने एयरपोर्ट पर की ड्रोन स्ट्राइक
गाजीपुर में PET परीक्षा में धोखाधड़ी: भाई के स्थान पर परीक्षा देने वाला पकड़ा गया
श्रेयरस अय्यर की एशिया कप 2025 से अनुपस्थिति पर प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री के पूर्णिया आगमन की सफलता को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक