पटना, 9 जुलाई . बिहार में चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन में शामिल सभी घटक दलों के प्रमुख नेता सड़कों पर उतरे. इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी पटना पहुंचे और महागठबंधन द्वारा आयोजित विरोध मार्च में शामिल हुए. अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी पिकनिक मनाने आए थे. बिहार की समस्याओं से उन्हें कोई मतलब नहीं है. पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बिहार के विकास में कोई योगदान नहीं है. ये पिकनिक मनाने वाले नेता हैं, आते हैं और जाते हैं. हालांकि बिहार में अच्छी प्रगति को देखा होगा. बिहार हवाई अड्डा वो देखेंगे, बहुत अच्छा बन गया है.
भाजपा के नेता सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में जब उन्हें 99 सीट मिली थी तब राहुल गांधी को लगा था कि पूरा देश जीत लिया. यह लोकतंत्र है जहां वोट लेना पड़ता है, जनता का आशीर्वाद चाहिए. यह राजतंत्र नहीं है.
उन्होंने कहा कि गांधी परिवार का राजतंत्र समाप्त हो चुका है, यह जनता का लोकतंत्र है और जनता तय करेगी. इधर, भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी दलों के प्रदर्शन पर कहा कि इसे लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सड़कों पर उतरे. यह उनका अधिकार है. लेकिन सवाल है कि इस देश में एमपी, एमएलए वही बनाता है जो भारत का नागरिक हो और 18 साल की उम्र से ज्यादा का हो. जहां से वह वोट देता है, वहां का वह रहने वाला हो. कोई पटना से सांसद है तो दिल्ली में वोट नहीं दे सकता है. अगर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य हो रहा है तो उन्हें क्या परेशानी है.
इधर, बिहार के मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मतदाता सूची की एक व्यवस्था चली आ रही है. ये लोग निर्वाचन आयोग को चुनौती दे रहे हैं. इसके बाद ये लोग अपनी बात रखने के लिए सर्वोच्च न्यायालय गए, उस पर भी अब इन लोगों को विश्वास नहीं है. वहां अपनी बात कहते, लेकिन उसके पहले ही ये सड़कों पर उतर गए. क्योंकि उन्हें वहां भी भरोसा नहीं है. यही कारण है कि अब यह सड़कों पर उतरकर हंगामा कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि महागठबंधन ने बुधवार को मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में बिहार में चक्का जाम बुलाया था. कई स्थानों पर बंद समर्थक सड़कों पर उतरे और आवागमन बाधित किया.
–
एमएनपी/एएस
The post राहुल गांधी पिकनिक मनाने आए थे, वापस चले गए: सम्राट चौधरी first appeared on indias news.
You may also like
टीसीएस पहली तिमाही में 3% प्रॉफ़िट ग्रोथ दर्ज कर सकती है, ट्रम्प टैरिफ प्रभाव फोकस में रहेगा
'उदयपुर फाइल्स' पर बोले मदन राठौड़, फिल्म बनाने और कोर्ट जाने का अधिकार सभी को है
घाटावाली माताजी मंदिर में चोरी की वारदात का खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार
जादू-टोना से गहने डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सोने के गहने और मोटरसाइकिल बरामद
मोदी ने नामीबिया की संसद के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- अपनी संस्कृति और गरिमा के साथ पाई जा सकती है सफलता