New Delhi, 5 अक्टूबर . कर्तव्य पथ पर Sunday को किड्स मैराथन का आयोजन हुआ, जिसके तहत देश की नई पीढ़ी को फिटनेस के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया.
दिव्य प्रयास फाउंडेशन की चेयरमैन सारिका जैन ने से कहा, “करीब 800 बच्चों ने इस मैराथन में हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम किडीविडी और दिव्य प्रयास फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया जा रहा है. पीएम मोदी ने देशवासियों से खाने में इस्तेमाल होने वाले तेल को 10 प्रतिशत कम करने को कहा है. हम स्वच्छ और स्वस्थ India चाहते हैं. यही वजह है कि सुबह-सुबह लोग अपने बच्चों को लेकर यहां पहुंचे.”
उन्होंने कहा, “इस मैराथन के जरिए बच्चों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने की कोशिश की गई है. अगर देश के बच्चे जागरूक रहेंगे, तो India को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है.”
इस मौके पर New Delhi नगरपालिका परिषद-एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने कहा, “यहां छोटे-छोटे बच्चे मौजूद हैं. बच्चे पीएम मोदी की बातों का अनुसरण कर रहे हैं. इस आयोजन के लिए संस्था बधाई की पात्र है. एनडीएमसी क्षेत्र में इस तरह के बहुत से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, हम इसका स्वागत करते हैं. जब बचपन से ही इस तरह का मोटिवेशन मिलेगा, तो भविष्य में इसका लाभ मिलेगा.”
इस मैराथन में बच्चे काफी खुश नजर आए. नन्हे-नन्हे कदमों ने जब दौड़ शुरू की, तो उनका उत्साह देखते ही बनता था.
Sunday को राष्ट्रीय राजधानी में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस दौरान विश्व शिक्षक दिवस पर खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने देशवासियों को फिटनेस का संदेश दिया. इसके साथ ही Union Minister ने लोगों से अपने गुरुओं का सम्मान करने और स्वास्थ्य एवं आत्मनिर्भरता का संकल्प लेने का भी आग्रह किया.
उल्लेखनीय है कि ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ युवा मामले और खेल मंत्रालय की ओर से दिसंबर 2024 में शुरू किया गया एक राष्ट्रव्यापी फिटनेस आंदोलन है, जिसका उद्देश्य साइकिलिंग को बढ़ावा देने के साथ मोटापे से लड़ना और एक स्वस्थ, पर्यावरण-अनुकूल जीवन शैली को बढ़ावा देना है.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग
The Conjuring: Last Rites ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
सरसंघचालक के दायित्व पर रहते हुए हेडगेवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल गए: त्रिलोक