— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) September 5, 2025राजस्थान में लगातार हो रही बरसात ने हालात बिगाड़ दिए हैं। दक्षिणी हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक मूसलाधार बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार 7 सितंबर की सुबह तक यह तंत्र डिप्रेशन (अवदाब) के रूप में विकसित होकर दक्षिणी राजस्थान और उससे लगे उत्तरी गुजरात में सक्रिय रहेगा। विशेष रूप से उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के कई इलाकों में 3 से 4 दिनों तक तेज और अत्यधिक बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में तो अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की गई है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
भरतपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग के कई क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज वर्षा होने की संभावना है। वहीं, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जैसे जिलों के साथ झुंझुनू, चूरू, नागौर और सीकर जिलों में भी येलो अलर्ट घोषित किया गया है। इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
करौली, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, दौसा, पाली और भीलवाड़ा जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां एक-दो दौर में भारी बारिश दर्ज हो सकती है और आकाशीय बिजली के साथ हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचने की संभावना जताई गई है।
स्कूलों में छुट्टी का ऐलान
लगातार हो रही बारिश को देखते हुए बूंदी, अजमेर, उदयपुर, भीलवाड़ा और कोटपूतली में कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालय आज (6 सितंबर) बंद रखे गए हैं। प्रशासन की ओर से केवल शिक्षकों और कर्मचारियों को विद्यालय पहुंचने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों को भी आदेशों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
तापमान में बदलाव
मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार अजमेर, भीलवाड़ा, सीकर, कोटा और सिरोही जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, करौली, जयपुर, दौसा और चित्तौड़गढ़ जैसे जिलों में पारा 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है।
You may also like
Petrol-Diesel Price: जयपुर सहित देश के बड़े शहरों में आज ये हैं कीमतें
पितृ पक्ष विशेष : माता सीता का श्राप और पिंडदान की पवित्रता, गयाजी की अनूठी महिमा
धर्म कर्म : मंगलवार को सर्वार्थ सिद्धि योग पर करें पूजा, आपको मिलेगा विशेष फल
बासी भोजन और बार-बार गरम करने की आदत जिंदगी में घोल रही जहर, शरीर बना रही बीमार
गहलोत के बयान पर अशोक परनामी का पलटवार, वीडियो में समझें बीजेपी मजे के लिए नहीं, जनसेवा के लिए करती है राजनीति