दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बड़ा फैसला लिया गया है। केंद्र सरकार ने उन्हें दी गई जेड कैटेगरी की सीआरपीएफ सुरक्षा को हटा दिया है और अब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दोबारा दिल्ली पुलिस को सौंप दी गई है। इससे पहले, मुख्यमंत्री पर हुए हमले के बाद केंद्र ने उनकी सुरक्षा को लेकर विशेष कदम उठाते हुए जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की थी।
हमला और उसके बाद बढ़ी सुरक्षा
20 अगस्त को जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान सीएम रेखा गुप्ता पर एक हमलावर ने जानलेवा हमला किया था। इस घटना को मुख्यमंत्री कार्यालय ने हत्या की साजिश बताया था। हमले के बाद उनके सुरक्षा घेरे को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी थी। हालांकि अब हालात की समीक्षा के बाद यह जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस को वापस सौंप दी गई है।
हमले की साजिश और गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया था। जांच के दौरान उसका एक दोस्त भी पुलिस के शिकंजे में आया, जिसके जरिए खुलासा हुआ कि यह हमला काफी समय से योजनाबद्ध तरीके से तैयार किया जा रहा था। पूछताछ से यह भी सामने आया कि राजेश और उसका साथी बचपन से एक-दूसरे को जानते थे और आरोपी ने दिल्ली आकर “कुछ बड़ा करने” की योजना पहले ही बता दी थी। इस दौरान उसके दोस्त ने उसे आर्थिक मदद भी दी थी।
पुलिस की जांच और पूछताछ
दिल्ली पुलिस की एक टीम हाल ही में राजकोट पहुंची और आरोपी तहसीन से पूछताछ की। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपियों का आमना-सामना भी कराया गया, जिससे कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। जांच अभी जारी है और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस पूरी साजिश के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।
You may also like
Nikki Murder Case: निक्की के घर में कहां से आया वो थिनर, जिससे जलाकर मारी गई 'लाडो'
ऑस्ट्रेलियाई टीम में था पहले चेतेश्वर पुजारा का डर, संन्यास के बाद वायरल हो रहा जोश हेजवुड का ये बयान
जिसे मां की तरह माना उसी गीता चाची से दिल लगा बैठाˈ तो उसे क्यों मारा? ये कहानी सुनाते हुए रोने लगा भतीजा
मिग- 21 की विदाई से पहले एयरफोर्स चीफ एपी सिंह ने उड़ाया ये फाइटर जेट, पहली ट्रेनिंग इसी विमान में ली थी
Hong Kong Squad: 15 मुस्लिम, 3 हिंदू, भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों से बना डाली ये धाकड़ टीम, एशिया कप में किस टीम को करेगी बहार