अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार, 09 अक्टूबर 2025 को पाकिस्तान की सेना द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के बाद अफगानिस्तान की तरफ से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। अफगान रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान ने एक बार फिर अफगानिस्तान की वायु सीमा का उल्लंघन किया है। रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब ने इस हमले को गंभीर बताते हुए कहा कि इसका अंजाम पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा।
काबुल और पक्तिका में एयरस्ट्राइक
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने डूरंड लाइन के पास पक्तिका प्रांत के मरघा इलाके में एक नागरिक बाजार पर हमला किया। इसके साथ ही रात लगभग 11 बजे भारतीय समयानुसार काबुल के वायु क्षेत्र में दो लो-इंटेंसिटी हवाई हमले किए गए। काबुल के अब्दुल्लाह हक स्क्वायर के पास इंपीरियल होटल के बाहर एक लैंड क्रूजर कार को निशाना बनाया गया। पाकिस्तान को शक था कि इस कार में तहरीक-ए-तालिबान के प्रमुख नूर वली महसूद मौजूद हो सकते हैं, क्योंकि नूर वली महसूद भी काले रंग की जैमर लगी लैंड क्रूजर का इस्तेमाल करते हैं। इस कार की तस्वीर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने मीडिया के साथ साझा की थी।
पक्तिका में बाजार तबाह
सिर्फ काबुल ही नहीं, बल्कि पक्तिका प्रांत के बरमाल जिले के मरघा इलाके में स्थित बाजार भी एयरस्ट्राइक की चपेट में आया। हमले में 35 से अधिक झुग्गियां मलबे में तब्दील हो गईं और पूरे इलाके में केवल उजड़ी बस्तियां और मलबा ही दिखाई दिया।
अफगान रक्षा मंत्री की कड़ी प्रतिक्रिया
पाकिस्तानी हमलों पर तहरीक-ए-तालिबान ने नूर वली महसूद की ऑडियो जारी कर दावा किया कि वह जिंदा हैं। वहीं, अफगान रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब ने स्पष्ट कहा कि इस हमले का नतीजा पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा।
पाकिस्तानी सेना का रुख
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को पेशावर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सेना आतंकियों से निपटने के लिए हर संभव कदम उठाएगी। हालांकि, अफगानिस्तान में की गई एयरस्ट्राइक के संबंध में उन्होंने कोई बयान नहीं दिया।
You may also like
अलवर के उद्योग नगर में रुपए के विवाद में युवक की हत्या, दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार
'गैर मर्दों के साथ सो जाओ!' बीवी नहीं` बन पा रही थी मां, तांत्रिक के पास लेकर पहुंचा पति, फिर जो हुआ…
बुढापे में हेमा मालिनी को छोड पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ रह रहे धर्मेंद्र, बॉबी देओल ने…
प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू की 'धन-धान्य योजना', किसानों के लिए बड़ा तोहफा
पंजाब : केंद्रीय मंत्री निमुबेन बंभानिया ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा, कहा- 'केंद्र सरकार पीड़ितों के साथ'