उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आग्नेय स्वर में टिप्पणी की और समाज में व्याप्त कुछ प्रवृत्तियों पर तीखा हमला बोला। सीएम ने कहा कि देश में ऐसे तत्व हैं जिन्हें शांति पसंद नहीं आती; जब भी कोई हिंदू त्योहार आता है, उनकी बेचैनी बढ़ जाती है और उसे शांत करने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने पड़ते हैं।
उन्होने स्पष्ट किया कि हर नागरिक को अपने विश्वास के अनुसार शांतिपूर्वक पर्व मनाने का अधिकार है, पर आस्था के नाम पर तोड़फोड़, आगजनी और अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने कहा, “अगर कोई हमें उकसाएगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे। ‘I Love Mohammad’ जैसे नारे लगाकर तोड़फोड़ और आग लगाने वाले तत्वों को छोड़कर नहीं जाएंगे — यह माँ चंडी का पर्व है और यहां अशांति बर्दाश्त नहीं होगी।”
सीएम योगी ने हिंसा में महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल करने पर कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जो लोग डरपोक ढंग से निर्दोषों को आगे करते हैं, उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। सरकार ने हर जाति और समुदाय के लोगों को जोड़ने का काम किया है और किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया।
योगी ने यह भी कहा कि कुछ लोग विकास के विरोधी हैं और तालिबानी विचारधाराओं की तरफ झुकाव रखते हैं। उनका तर्क था कि ऐसे लोगों की इच्छा न तो इस धरती पर पूरी होगी और न ही उन्हें परलोक में इनाम मिलेगा; उन्हें पहले सजायाफ्ता नतीजे भुगतने होंगे।
सीएम ने पिछले राजनैतिक दौर का ज़िक्र करते हुए कहा कि पहले कांग्रेस, सपा और बसपा जैसी पार्टियां उपद्रवियों को पनाह देती थीं और उन पर ढीला रवैया अपनाया जाता था। अब वह दौर खत्म हो गया है — डबल इंजन की सरकार व्यवस्था कायम रखने और बुलडोजर चलाने में सक्षम है।
योगी ने दोहराया कि अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी; सरकार सभी को सम्मान और सुरक्षा देगी, लेकिन सुरक्षा के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर और ऐसे कदम उठाए जाएंगे कि वह आने वाली पीढ़ियों के लिए नजीर बन जाएं। उन्होंने पुनराकर्षित किया कि पर्वों के दौरान माहौल बिगाड़ना कतई स्वीकार्य नहीं है और सड़कों पर प्रदर्शन कर उपद्रव करने वालों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
अंत में सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने सच्ची कल्याणकारी नीतियों के माध्यम से सबको जोड़ा है और किसी के साथ अन्याय या भेदभाव नहीं किया जाएगा।
You may also like
Rajasthan: दीपावली से पहले जयपुर को मिलने जा रही आज 450 करोड़ की सौगाते, होंगे अब ये काम
कितने साल के बच्चों का आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य होता है? क्या घर बैठे बनवा सकते हैं बाल आधार कार्ड, जानें डिटेल्स
Exclusive Story Navratri 2025 शक्ति हर लड़की में होती है, जरूरत है उसे पहचानने की- क्रिशा गुप्ता
रोहित शर्मा ने दो साल पहले ही कह दिया था कि तिलक वर्मा बनेंगे बड़े मैच विनर, देखें वीडियो
ECR Apprentice Recruitment 2025: 1,149 Vacancies Without Written Exam