आज पूरा देश आज़ादी की 79वीं वर्षगांठ गर्व और उल्लास के साथ मना रहा है। तिरंगे की शान के साथ भारत की आत्मा में देशभक्ति का उत्साह उमड़ पड़ा है। इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपना पहला संदेश साझा किया और सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले। जय हिंद!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2025
प्रधानमंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा— “आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी प्रार्थना है कि यह पवित्र पर्व हर भारतीय के जीवन में नया उत्साह और नई ऊर्जा का संचार करे, जिससे ‘विकसित भारत’ के निर्माण को और अधिक रफ्तार मिले। जय हिंद!”
इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस की थीम ‘नया भारत’ रखा गई है, जो वर्ष 2047 तक एक समृद्ध, शक्तिशाली और पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को दर्शाता है। कार्यक्रम का केंद्रबिंदु हमेशा की तरह दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री का ध्वजारोहण और उसके बाद राष्ट्र के नाम उनका प्रेरणादायक संबोधन रहा।
समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
— Amit Shah (@AmitShah) August 15, 2025
आजादी के आंदोलन में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूँ।
साथ ही, देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए दिन-रात एक करने वाले वीर जवानों का भी वंदन करता हूँ।
आइए, हम सब मिलकर स्वतंत्रता… pic.twitter.com/ZPMbTkXQeu
अमित शाह का राष्ट्रप्रेम से भरा संदेशGreetings to all fellow Indians on our Independence Day. This day is not just a celebration of our freedom but a sacred remembrance of the courage, sacrifice and supreme selflessness of countless heroes who gave us the honour of a free India. Let us take inspiration from their…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 15, 2025
गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए वीरों और बलिदानियों को नमन किया। एक्स पर साझा संदेश में उन्होंने लिखा— “समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई। मैं उन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने राष्ट्र की आज़ादी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। साथ ही, देश की एकता और सुरक्षा में निरंतर जुटे हमारे बहादुर जवानों को भी वंदन करता हूं।”
उन्होंने आगे कहा कि हमें मिलकर उन अमर बलिदानियों के सपनों को साकार करना है और एक विकसित, आत्मनिर्भर और श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपना सर्वोत्तम योगदान देना है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणादायक अपील
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संदेश में इस दिन को सिर्फ आज़ादी का पर्व ही नहीं, बल्कि भारत के वीरों की अदम्य साहस और त्याग का स्मरण दिवस बताया। उन्होंने लिखा— “सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। यह दिन हमें उन अनगिनत नायकों की याद दिलाता है, जिनके बलिदान ने हमें स्वतंत्र भारत का गौरव दिया। आइए, हम उनके आदर्शों को अपनाएं और एक सुरक्षित, सशक्त तथा समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में एकजुट होकर आगे बढ़ें।”
79वां स्वतंत्रता दिवस न केवल इतिहास का स्मरण कराता है, बल्कि भविष्य के भारत के सपनों को साकार करने का संकल्प भी दिलाता है। लाल किले से लेकर देश के कोने-कोने तक, आज भारत ‘जय हिंद’ के नारों और तिरंगे की शान से गूंज रहा है।
You may also like
Post Office Scheme: घर बैठे हर महीने होगी ₹7,500 की कमाई, बस करना होगा इतना निवेश
सांप बनकर पुलिसवाले को ही डसने लग पड़ा शख्सˈ फिर जो हुआ उसकी नहीं थी किसी को भी उम्मीद
अब क्या ChatGPT भी करेगा आपको परेशान, Youtube की तरह बीच में दिखेंगे Ads?
Independence Day 2025: महेंद्र सिंह धोनी का पहला प्यार है आर्मी, जब भी मिलता है मौका निकल पड़ते है बॉर्डर पर
ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग-11 में जगह बनाना आसान नहीं : आरोन हार्डी