समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर निर्वाचन आयोग (EC) की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए बड़ा हमला बोला। रक्षाबंधन के अवसर पर परिवार संग अपने चाचा के घर पहुंचे अखिलेश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें हमेशा से इस बात की चिंता रही है कि चुनाव आयोग न्याय करेगा भी या नहीं।
अयोध्या का जिक्र करते हुए भड़के
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि हाल ही में हुए उपचुनावों—कुंदरकी, मीरापुर और खासतौर पर अयोध्या—में वोट चोरी कोई मामूली घटना नहीं थी। उनके मुताबिक, बीजेपी के इशारे पर निर्वाचन आयोग ने “डकैती” और “वोटों का अपहरण” किया। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ गड़बड़ी नहीं बल्कि लोकतंत्र पर सीधा हमला था।
एक मतदाता, कई वोट – प्रशासन पर गंभीर आरोप
सपा प्रमुख का दावा है कि चुनाव से पहले ही यह तय कर लिया गया था कि किस बूथ पर कौन अधिकारी तैनात होगा, कौन प्रत्याशी कितने वोट पाएगा और किसको बार-बार वोट डालने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, “हमारे पास ऐसे वीडियो हैं जिनमें लोग छह-छह वोट डालते दिख रहे हैं। एक व्यक्ति अपने निर्वाचन क्षेत्र के बाहर वोट करता पकड़ा गया और कई मंत्री तो मतदान केंद्रों पर ही जमे रहे।”
18,000 वोट ‘गायब’ होने का मामला
अखिलेश यादव ने यह भी याद दिलाया कि पूर्व में हुए चुनावों के दौरान उनकी पार्टी ने EC पर 18,000 वोट बिना वजह हटाने का आरोप लगाया था। ये वही मतदाता थे जिन्होंने पहले भी मतदान किया था। उनके मुताबिक, इस मामले में किसी जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, जिससे चुनाव की पारदर्शिता पर सवाल उठे।
“उपचुनाव बने मिसाल… पर गलत कारणों से”
अखिलेश ने कहा कि यूपी के हालिया उपचुनाव शायद ऐसे उदाहरण हैं, जिन पर गंभीर बहस होनी चाहिए। उन्होंने टिप्पणी की वोट चोरी तो छोटी बात है, यहां तो बीजेपी के सहयोग से चुनाव आयोग ने संगठित तरीके से वोटों की डकैती डाली और लोकतंत्र का अपहरण किया।
You may also like
Aaj ka Kumbh Rashifal 11 August 2025 : कुंभ राशि का आज का राशिफल: प्यार, करियर और धन में मिलेगी बड़ी खुशखबरी
बाढ़ पीड़ितों के संकट मोचक बने सीएम योगी, अब तक छह लाख से अधिक लोगाें को दी राहत
उज्जैन : मथुरा में मिला उज्जैन से लापता हुआ एलएलबी का छात्र
हर घर तिरंगा अभियान से जन-जन को जोड़ें, युवाओं की सहभागिता बढ़ाएं: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नेतन्याहू ने ग़ज़ा में सैन्य अभियान तेज़ करने के फ़ैसले के समर्थन में दी ये दलील