असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि पार्टी बाहरी घुसपैठियों को नई पहचान देने में लगी हुई है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “अगर कांग्रेस को इन घुसपैठियों से इतना ही मोह है, तो उन्हें अपने घर में रख लें, या फिर सीधे राहुल गांधी के घर भेज दें।”
सरमा ने राज्य में अतिक्रमण विरोधी मुहिम की प्रशंसा करते हुए साफ कहा कि सरकारी जमीनों को मुक्त कराने का अभियान रुकने वाला नहीं है। उनके अनुसार, भाजपा सरकार असम की जमीन और संसाधनों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएगी।
गौरव गोगोई पर सीधा वार
सीएम ने दावा किया कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने हाल में बाहरी लोगों को “नया असमिया” कहकर संबोधित किया था। सरमा ने कहा, “अगर उन्होंने सच में ऐसा कहा है, तो बेहतर होगा कि वे इन लोगों को अपने घर में जगह दें, क्योंकि असम की जमीन इनके लिए उपलब्ध नहीं है।”
“असमियों के लिए भी पर्याप्त संसाधन नहीं”
मीडिया से बातचीत में सरमा ने राज्य की सीमित क्षमता पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “हमारे पास न तो पर्याप्त जमीन है, न आवास और न ही बुनियादी सुविधाएं। जब मूल असमियों को ही ये सुविधाएं देने में हम संघर्ष कर रहे हैं, तो तथाकथित नए असमियों के लिए ये संभव ही नहीं है। अगर गोगोई को इनसे इतना लगाव है, तो इनकी व्यवस्था राहुल गांधी के आवास पर कर दें।”
बेदखली अभियान पर अडिग रुख
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि घुसपैठियों को हटाने के लिए चलाया जा रहा बेदखली अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने आश्वासन दिया, “अगले साल विधानसभा चुनाव के बाद भी, अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आई, तो यह अभियान और तेज होगा।”
बोडो संस्कृति के लिए नया मंच
इसी बीच, सरमा ने नवंबर में होने वाले एक भव्य सांस्कृतिक आयोजन की घोषणा भी की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “बिहू और झुमुइर की अपार सफलता के बाद अब बोडो समुदाय का पारंपरिक नृत्य ‘बागुरुम्बा’ वैश्विक मंच पर चमकने के लिए तैयार है। इस बार 10,000 से अधिक कलाकार इसकी प्रस्तुति देंगे और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को और समृद्ध करेंगे।”
You may also like
उत्तराखंड आपदा पर एसटी हसन का बयान निंदनीय: वसीम खान
उत्तर प्रदेश में 'हर घर तिरंगा' अभियान, जौनपुर की महिलाएं कर रहीं ध्वज का निर्माण
सावन पूर्णिमा पर सोमनाथ मंदिर में देवनानी ने की पूजा-अभिषेक
सत्ता से बाहर रहने के कारण संतुलन खो बैठे हैं राहुल गांधी : शेखावत
तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पुलिस कांस्टेबल को मारी टक्कर